रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी नियमित भर्तियों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। जहां रेलवे बोर्ड द्वारा जारी इस भर्ती कैलेंडर में इस साल होने वाली परीक्षाओं को लेकर जरूरी जानकारियां दी गई हैं।
Prayagraj News : रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर, देखें कब क्या होगा
Feb 05, 2024 20:36
Feb 05, 2024 20:36
कैलेंडर के अनुसार यह होंगी भर्तियां
जनवरी से लेकर मार्च के मध्य तक सहायक लोको पायलट के लिए, अप्रैल से जून के मध्य तकनीशियनों के लिए, जुलाई से सितम्बर के मध्य एनटीपीसी ( ग्रेजुएट एवं अंडर ग्रेजुएट), जूनियर इंजीनियर, पैरा मेडिकल कैटेगरी के लिए तथा अक्टूबर से दिसम्बर के मध्य लेवल-1 एवं मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए नोटिफिकेशन निकाले जाएंगे।
नियमित भर्तियों से क्या मिलेगा अभ्यर्थियों को लाभ
रेलवे भर्ती कैलेंडर को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि यदि कोई अभ्यर्थी एक प्रयास में उत्तीर्ण नहीं हो सका तो उसे नियमित भर्ती के चलते जल्दी ही दूसरा मौका मिल जाएगा। हर साल विद्यार्थियों को समान अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही सेलेक्टेड हुए लोगों के लिए बेहतर करियर प्रगति का अवसर मिलेगा। इस साल भर्ती प्रक्रिया, प्रशिक्षण और नियुक्तियां नियमित होंगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किए नंबर
इसके साथ ही रेलवे सहायक लोको पायलट पोस्ट पर आवेदन करने में युवाओं को आ रही परेशानियों को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड ने उनके जवाब अपने पेज पर अपलोड कर दिए हैं। इन्हें देखकर आवेदक अपनी परेशानी से संबंधित विकल्प चुनकर उसका समाधान देख सकता है। यदि इसके बाद भी अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी है। तो वे जारी किए गए नंबर पर बात कर अपनी समस्या का समाधान पूछ सकता है। रेलवे की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबरों पर आवेदक फोन या मैसेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड की सहायक लोको पायलट की भर्ती में कई युवा पहली बार शामिल होंगे। उन्हें आ रही परेशानियों को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की ओर से अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्नों के चलते रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सेंट्रलाइज मोबाइल नम्बर और ईमेल एड्रेस जारी किए गए हैं।
यहां कर सकते हैं शिकायत
अभ्यर्थी संबंधित नम्बर 9592001188 और ई-मेल rrbhelp@csc.gov.in पर मेल कर अपनी परेशानी बताते हुए उसका समाधान और विकल्प पूछ सकते हैं। इस पोस्ट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने देशभर में 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एक नजर में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर
1. जनवरी–मार्च (सहायक लोको पायलट)
2. अप्रैल–जून (तकनीशियन)
3. जुलाई–सितंबर
(अ). गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी, स्नातक स्तर, लेवल 4, 5 एवं 6
(ब) गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी, पूर्व स्नातक स्तर, लेवल 2 एवं 3)
(स) जूनियर इंजीनियर
(द) पैरा मेडिकल स्टॉफ
4. अक्टूबर–दिसंबर
(अ) लेवल 1
(ब) मंत्रालयिक एवं अन्य श्रेणियां
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें