प्रयागराज मंडल के रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में कुंभ मेला-2025 की तैयारी के लिए प्रयागराज मंडल की सिविल प्रशासन के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी। इसमें कुम्भ मेला अधिकारी...
प्रयागराज में कुंभ 2025 : रेलवे और जिला प्रशासन के अफसरों ने जांची प्रगति, दिए ये निर्देश...
Jun 21, 2024 17:06
Jun 21, 2024 17:06
- शहर के आसपास के रोड, ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिजों के कार्य की समीक्षा की।
- प्रमुख स्टेशनों के संपर्क मार्गों के चौड़ीकरण के कार्य की प्रगति जानी गई।
- अगली बैठक में संशोधित प्लान देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गए।
इन स्टेशनों पर निर्माण कार्य की समीक्षा की
पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम, प्रयागराज छिवकी, झूंसी, नैनी, फाफामऊ और सूबेदारगंज स्टेशनों सहित प्रयागराज में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में अधूरे निर्माण को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिये गए। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नक्शे के माध्यम प्लान पेश किया गया और उसे बेहतर बनाने के सुझावों पर चर्चा की गयी। सुझावों के अनुसार, अगली बैठक में संशोधित प्लान देने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गए।
समय से काम पूरा करने के निर्देश
बैठक में शहर के सभी प्रमुख स्टेशनों के संपर्क मार्गों के चौड़ीकरण के कार्य की प्रगति समीक्षा के दौरान उनकी क्षमता और कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। तेज गति से यातायात को संचालित करने के लिए शहर के अंदर और शहर के आसपास के रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडरब्रिजों की कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई। इसके तहत जमीन का अधिग्रहण, संपर्क मार्ग, विद्युत केबिलों का स्थानांतरण, रेलवे स्टेशनों और रेलवे लाइन के किनारे बाउंड्रीवाल, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, शौचालयों की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, संपर्क मार्गों का विकास सहित प्रत्येक विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें