Prayagraj News : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का पंजीकरण पूरा, इस बार कम हो गए 87 हजार विद्यार्थी... 

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का पंजीकरण पूरा, इस बार कम हो गए 87 हजार विद्यार्थी... 
UPT | माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज।

Oct 01, 2024 12:21

माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस बार परीक्षा के लिए कुल 54,38,597 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। ये आंकड़े पिछले साल की...

Oct 01, 2024 12:21

Prayagraj News : माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस बार परीक्षा के लिए कुल 54,38,597 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। ये आंकड़े पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम है। छात्रों के पंजीकरण होने के साथ ही परीक्षा केंद्र निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार हाईस्कूल में 27,40,151 और इंटर में 26,98,446 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

इस साल कम पंजीकृत हुए विद्यार्थी
पिछले वर्ष यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर में 55,25,342 छात्र छात्राएं पंजीकृत हुए थे। इस बार हाईस्कूल में 27,40,151 और इंटर में 26,98,446 ने पंजीकरण कराया है। मतलब 54,38,597 अभ्यर्थी इस बार बोर्ड परीक्षा देंगे। इसके अलावा 9वीं और 11वीं में पंजीकरण की प्रक्रिया 20 सितंबर को पूरी हो गई थी। नौवीं में 29,22,188 और 11वीं में 25,09,497 विद्यार्थियों का पंजीरण हो चुका है। ये परीक्षार्थी अगले वर्ष बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे।

तीस सितंबर तक हुआ पंजीकरण
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू कर दी गई थी। जिसमें पांच अगस्त तक निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन लिए गए थे। उसके बाद स्कूल प्रबंधक और छात्रों की मांग पर आवेदन की तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन लिए गए थे। इसके बाद फिर शिक्षकों की मांग पर यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने 30 सितंबर तक पंजीकरण का मौका दिया। अब पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

नकलविहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी
नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड केंद्र बनाने के साथ ही सक्रियता बरत रहा है। इसके लिए विद्यालयों से उनके संसाधन के साथ 25 सितंबर तक आवेदन ले लिया है। पिछले वर्ष सभी विद्यालयों की ऑनलाइन निगरानी हुई थी। इस बार भी उसी तरह निगरानी की जायेगी। उसके लिए सभी विद्यालयों से उनके सीसीटीवी, डीवीआर, इंटरनेट बैंडविथ, यूपीएस आदि का विवरण ले लिया गया है।

Also Read

बेटे ने ही ली थी पिता की जान, डंडे से हमला कर उतारा मौत के घाट

1 Oct 2024 06:23 PM

प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा : बेटे ने ही ली थी पिता की जान, डंडे से हमला कर उतारा मौत के घाट

पुलिस के अनुसार, पारिवारिक रंजिश के चलते बेटे ने अपने पिता को डण्डे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया... और पढ़ें