श्री कृष्ण जन्माष्टमी : दुल्हन की तरह सजाए गए पुलिस लाइन और थाने, भगवान के जीवन से जुड़ी झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

दुल्हन की तरह सजाए गए पुलिस लाइन और थाने, भगवान के जीवन से जुड़ी झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
UPT | प्रयागराज के पुलिस लाइन में जन्माष्टमी के मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारी।

Aug 28, 2024 01:44

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज के पुलिस लाइन से लेकर प्रत्येक थानों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सभी स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Aug 28, 2024 01:44

Prayagraj News : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रयागराज के पुलिस लाइन से लेकर प्रत्येक थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया। इन स्थानों की सजावट और भव्यता को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो कोई शादी का मंडप तैयार किया गया हो और दुल्हन के प्रवेश की प्रतीक्षा हो रही हो। इस दिव्य और अद्वितीय सजावट को देखकर आसपास के लोगों का कहना था कि ऐसा उत्सव पहले कभी किसी सरकार के समय में नहीं मनाया गया जैसा कि वर्तमान सरकार के निर्देशानुसार मनाया जा रहा है। 

जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त समेत सभी उच्च अधिकारियों ने दीपदान और माल्यार्पण किया
प्रयागराज पुलिस लाइन में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन बेहद भव्य तरीके से किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त समेत जिले के सभी उच्च अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर दीपदान और माल्यार्पण किया। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित कलाकृतियों की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी समेत प्रयागराज जिले के कई लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को दर्शाने वाली विभिन्न प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध किया 
कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, अपर पुलिस महानिदेशक जोन, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, और पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज प्रयागराज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को दर्शाने वाले विभिन्न प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भव्य आयोजन में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस उपायुक्त नगर यमुनानगर, गंगानगर, मुख्यालय, यातायात, और सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स प्रयागराज भी उपस्थित रहे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस उत्सव ने न केवल प्रयागराज के पुलिस विभाग को बल्कि पूरे जिले को एकजुट कर दिया, जहां सभी ने मिलकर इस धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। 

Also Read

स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

19 Sep 2024 08:24 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 :  स्नानार्थियों से लेकर पानी तक की होगी निगरानी, अंडर वाटर ड्रोन, सोनार समेत कई सुरक्षा व्यवस्था में हाईटेक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले इस महाकुंभ के लिए जल की सतह पर निगरानी के लिए पहली बार वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात की जाएगी। इसके अलावा, अंडर वाटर सेफ्टी उपकरणों की खरीद के लिए बजट को स्वीकृति मिल गई है... और पढ़ें