आजम खान को बड़ा झटका : डूंगरपुर मामले में तीन दोषियों की जमानत अर्जी खारिज, जानें पूरा मामला

डूंगरपुर मामले में तीन दोषियों की जमानत अर्जी खारिज, जानें पूरा मामला
UPT | सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान

Sep 01, 2024 02:38

हाई कोर्ट ने आजम खान और तीन अन्य की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। इस मामले में एहतेशाम खान ने 2019 में रामपुर के गंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

Sep 01, 2024 02:38

Short Highlights
  • जस्टिस राजीव मिश्रा की सिंगल बेंच ने सुनाया फैसला
  • नवंबर 2019 में कराई गई थी FIR
Prayagraj News : सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से जुड़ी खबर सामने आई है। डूंगरपुर में जमीन कब्जा करने और पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर धमकाने के मामले में आजम खान को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है।

जस्टिस राजीव मिश्रा की सिंगल बेंच ने सुनाया फैसला
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के साथ-साथ पूर्व डिप्टी एसपी आले हसन खान, पूर्व चेयरमैन अजहर खान और ठेकेदार बरकत अली की जमानत अर्जी को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह फैसला जस्टिस राजीव मिश्रा की सिंगल बेंच ने सुनाया है।

हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
हाई कोर्ट ने आजम खान और तीन अन्य की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। इस मामले में एहतेशाम खान ने 2019 में रामपुर के गंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। रामपुर की जिला कोर्ट ने आजम खान समेत चार लोगों को 16 मार्च को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने आजम खान को 7 साल की सजा सुनाई थी और पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। हाई कोर्ट ने 6 अगस्त को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था, जिसे अब खारिज कर दिया गया है।

नवंबर 2019 में कराई गई थी FIR
आजम खान और तीन अन्य की जमानत अर्जी हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। आजम खान पर जनता दरबार में शिकायत करने पहुंचे एहतेशाम खान के साथ मारपीट करने और धमकाने का आरोप था। जबकि आले हसन खान, अजहर खान और बरकत अली पर एहतेशाम खान के घर में घुसकर मारपीट करने और जबरन घर खाली कराने का आरोप था। यह घटना 3 फरवरी 2016 की है, जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। इस मामले में एफआईआर नवंबर 2019 में दर्ज कराई गई थी।

Also Read

अब कुंभ में अपनों से नहीं बिछड़ेंगे लोग, खाेने वालों को अपनों से मिलाएंगे एआई कैमरे

21 Nov 2024 06:07 PM

प्रयागराज डिजिटल महाकुंभ : अब कुंभ में अपनों से नहीं बिछड़ेंगे लोग, खाेने वालों को अपनों से मिलाएंगे एआई कैमरे

योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए इस बार पहली बार बड़े स्तर पर इस महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन करने जा रही है। महाकुंभ में आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा... और पढ़ें