SSC CGL Admit Card : अगस्त के आखिरी हफ्ते में जारी होगा प्रवेश पत्र, 9 से 26 सितंबर तक होगी परीक्षा

अगस्त के आखिरी हफ्ते में जारी होगा प्रवेश पत्र, 9 से 26 सितंबर तक होगी परीक्षा
UPT | अगस्त के आखिरी हफ्ते में जारी होगा प्रवेश पत्र

Aug 22, 2024 14:48

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती-2024 की टियर-1 परीक्षा का प्रवेश पत्र अगले हफ्ते जारी किया जा सकता है। यह परीक्षा 9 से 26 सितंबर तक...

Aug 22, 2024 14:48

Prayagraj News : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती-2024 की टियर-1 परीक्षा का प्रवेश पत्र अगले हफ्ते जारी किया जा सकता है। यह परीक्षा 9 से 26 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए कुल 17,727 पदों पर आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जून से 27 जुलाई तक चलायी गई थी।


आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
देशभर से लाखों उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एसएससी ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है और क्षेत्रीय कार्यालयों में परीक्षा केंद्रों की निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश पत्र की संभावित तारीख अगस्त के आखिरी हफ्ते के आसपास बताई जा रही है। अभ्यर्थी इसे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

भारत बंद का संगमनगरी में मिला-जुला असर
अल्पसंख्यक समुदायों के लिए आरक्षण में क्रीमीलेयर की व्यवस्था के विरोध में बुधवार को आयोजित भारत बंद का संगमनगरी में मिला-जुला असर देखने को मिला। समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा, अधिवक्ताओं और छात्रों ने भी इस बंद का समर्थन करते हुए नारेबाजी की। कटरा और चौक इलाकों में कुछ प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया, लेकिन इसका खास असर देखने को नहीं मिला। सिविल लाइंस और सुलेमसराय समेत अन्य कई इलाकों में बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे और सामान्य गतिविधियां जारी रहीं।

Also Read

भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

22 Nov 2024 08:36 PM

प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में 'कला कुंभ' का होगा आयोजन : भारतीय संस्कृति से जुड़ी कला के सभी आयामों की लगेगी प्रदर्शनी

प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें