हॉस्पिटल में मीडिया से बातचीत करते हुए महंत अरुण गिरी ने इस घटना को एक सोची-समझी साजिश बताया। उन्होंने कहा, यह एक्सीडेंट नहीं, बल्कि मेरे खिलाफ रची गई साजिश का नतीजा है।
Prayagraj News : महंत अरुण गिरी ने सड़क हादसे को बताया साजिश, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Dec 31, 2024 15:06
Dec 31, 2024 15:06
महंत अरुण गिरी ने लगाया साजिश का आरोप
मंगलवार को हॉस्पिटल में मीडिया से बातचीत करते हुए महंत अरुण गिरी ने इस घटना को एक सोची-समझी साजिश बताया। उन्होंने कहा, यह एक्सीडेंट नहीं, बल्कि मेरे खिलाफ रची गई साजिश का नतीजा है। प्रशासन से मेरी मांग है कि दोषियों का जल्द से जल्द पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
हादसे में शामिल गाड़ी की पहचान
हादसे में शामिल गाड़ी की पहचान कर पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। हालांकि, अभी तक गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ साजिश की संभावनाओं पर भी गौर कर रही है।
महाकुंभ की तैयारियों पर बोले महंत अरुण गिरी
महंत अरुण गिरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महाकुंभ को "दिव्य और भव्य" बनाने की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा,योगी जी खुद महाराज हैं और कुंभ की महत्ता को भली-भांति समझते हैं। उनकी देखरेख में कुंभ क्षेत्र का विकास कार्य तेजी से हो रहा है। मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस बार का कुंभ ऐतिहासिक और भव्य बने।
Also Read
5 Jan 2025 10:06 AM
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। प्रयागराज में पिछले 48 घंटों में ठंड के कारण 12 लोग ब्रेन हेमरेज का शिकार हो चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य चिंताएं बढ़ गई हैं। और पढ़ें