आयोग ने इस बार RO/ARO और PCS की प्री की दो परीक्षाओं को अलग-अलग दिन कराने का फैसला लिया है। इसी फैसले को लेकर छात्रों में नाराजगी है। छात्र दोनों परीक्षाओं की प्री परीक्षाओं को एक ही समय पर एक ही दिन, एक ही शिफ्ट में कराने की मांग कर रहे हैं।
प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का प्रदर्शन जारी : मोबाइल का टार्च जलाकर जता रहे विरोध, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
Nov 11, 2024 23:12
Nov 11, 2024 23:12
- PCS,RO,ARO की परीक्षा दो दिन कराने का कर रहे विरोध
- नॉर्मलाइजेशन का भी छात्र-छात्राओं ने किया विरोध
- गेट के बाहर छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना जारी
- लोक सेवा आयोग के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
क्या है प्रदर्शन की वजहप्रयागराज में छात्रों का आंदोलन सोमवार रात को भी जारी रहा। यूपी लोक सेवा आयोग के पास भारी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद हैं। दिन में उन पर लाठीचार्ज होने के बावजूद उन्होंने अपना प्रदर्शन खत्म नहीं किया है। बता दें कि छात्रों का यह प्रदर्शन परीक्षा की तारीखों को लेकर है। pic.twitter.com/kSfVT1klOw
— mukesh radhwaj singh (@mradhwaj) November 11, 2024
बता दें कि छात्रों का यह प्रदर्शन परीक्षा की तारीखों को लेकर है। दरअसल, आयोग ने इस बार RO/ARO और PCS की प्री की दो परीक्षाओं को अलग-अलग दिन कराने का फैसला लिया है। इसी फैसले को लेकर छात्रों में नाराजगी है। छात्र दोनों परीक्षाओं की प्री परीक्षाओं को एक ही समय पर एक ही दिन, एक ही शिफ्ट में कराने की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर सुबह से शुरू हुआ आंदोलन रात तक जारी है। रात होते ही अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग के बाहर मोबाइल की टॉर्च जलाकर विरोध जताया।
सोशल मीडिया पर प्रयागराज में UPPSC के अभ्यर्थियों की ओर से जारी आंदोलन इस समय केंद्र में है। विपक्षी नेताओं ने भी खुले तौर पर छात्रों को अपना समर्थन दिया है। छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। नीचे दिए गिए वीडियो में देखिए किस तरह हाजरों की संख्या में छात्र अपने मोबाइल टार्च को जलाकर शहर को जगमग करके विरोध जताया। इस वीडियो के जरिए छात्र ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि वो झुकने वाले नहीं।
Also Read
14 Nov 2024 09:27 PM
प्रतियोगी छात्र दीपक सिंह ने बताया कि यह फैसला सही समय पर लिया गया है और मुख्यमंत्री ने छात्रों के हित में एक बार फिर अपने संवेदनशील दृष्टिकोण का परिचय दिया है। उनका कहना था कि इस निर्णय से छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा और वे परीक्षा की तैयारी में निश्चिंतता महसूस करेंगे। और पढ़ें