प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का प्रदर्शन जारी : मोबाइल का टार्च जलाकर जता रहे विरोध, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

मोबाइल का टार्च जलाकर जता रहे विरोध, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
UPT | प्रदर्शन करते छात्र।

Nov 11, 2024 23:12

आयोग ने इस बार RO/ARO और PCS की प्री की दो परीक्षाओं को अलग-अलग दिन कराने का फैसला लिया है। इसी फैसले को लेकर छात्रों में नाराजगी है। छात्र दोनों परीक्षाओं की प्री परीक्षाओं को एक ही समय पर एक ही दिन, एक ही शिफ्ट में कराने की मांग कर रहे हैं।

Nov 11, 2024 23:12

Short Highlights
  • PCS,RO,ARO की परीक्षा दो दिन कराने का कर रहे विरोध
  • नॉर्मलाइजेशन का भी छात्र-छात्राओं ने किया विरोध
  • गेट के बाहर छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना जारी 
  • लोक सेवा आयोग के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Prayagraj News : : प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन सोमवार रात को भी जारी रहा। लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने देर रात तक प्रदर्शन चल रहा है। जमीन पर पानी की बोतल पीटकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की भी कोशिश की। आंदोलन पर काबू पाने के लिए रात में स्ट्रीट लाइट भी काट दी गई। इसके बावजूद बड़ी संख्या में और छात्र वहां पहुंच गए हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। आयोग ने रात 10:18 बजे सात पॉइंट में बयान जारी किया। कहा कि आयोग और सरकार ने छात्रों के भविष्य को देखते दो पालियों में परीक्षा का निर्णय लिया है। कुछ लोग छात्रों को बरगला रहे हैं। क्या है प्रदर्शन की वजह
बता दें कि छात्रों का यह प्रदर्शन परीक्षा की तारीखों को लेकर है।  दरअसल, आयोग ने इस बार RO/ARO और PCS की प्री की दो परीक्षाओं को अलग-अलग दिन कराने का फैसला लिया है। इसी फैसले को लेकर छात्रों में नाराजगी है। छात्र दोनों परीक्षाओं की प्री परीक्षाओं को एक ही समय पर एक ही दिन, एक ही शिफ्ट में कराने की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर सुबह से शुरू हुआ आंदोलन रात तक जारी है। रात होते ही अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग के बाहर मोबाइल की टॉर्च जलाकर विरोध जताया।

सोशल मीडिया पर प्रयागराज में UPPSC के अभ्यर्थियों की ओर से जारी आंदोलन इस समय केंद्र में है। विपक्षी नेताओं ने भी खुले तौर पर छात्रों को अपना समर्थन दिया है। छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। नीचे दिए गिए वीडियो में देखिए किस तरह हाजरों की संख्या में छात्र अपने मोबाइल टार्च को जलाकर शहर को जगमग करके विरोध जताया। इस वीडियो के जरिए छात्र ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि वो झुकने वाले नहीं। 

Also Read

मेले में दलित संतों को मिलेगा सम्मान, वाल्मीकि साधु अखाड़ा करेगा व्यापक पहल

22 Nov 2024 12:52 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : मेले में दलित संतों को मिलेगा सम्मान, वाल्मीकि साधु अखाड़ा करेगा व्यापक पहल

उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित महाकुंभ मेला क्षेत्र में दलित और कमजोर वर्ग के संतों को सम्मान दिलाने के लिए वाल्मीकि साधु अखाड़ा एक महत्वपूर्ण पहल करने जा रहा है। हाल ही में दिल्ली के पंचकुइयां स्थित... और पढ़ें