संगम नगरी प्रयागराज में एग्जामपुर कोचिंग के संचालक विवेक कुमार द्वारा छात्र नेताओं के खिलाफ एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में जार्जटाउन थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के विरोध में छात्रों का गुस्सा भड़क...
Prayagraj News : कोचिंग संचालक के खिलाफ छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च, जानें पूरा मामला...
Sep 20, 2024 12:31
Sep 20, 2024 12:31
- फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले कोचिंग संचालक के खिलाफ कार्रवाई हो।
- निर्दोष छात्र नेताओं को जेल से रिहा करने की मांग।
ये है छात्रों की मांगें
प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों का कहना है कि एग्जामपुर कोचिंग में एडमिशन लेने वाले एक छात्र शिवानंद की फीस वापसी के मामले में छात्र नेता राहुल सिंह परिहार, बादल सिंह और उनके कुछ साथी कोचिंग संस्थान में गए थे। कोचिंग संचालक की ओर से फीस वापसी का एक चेक भी दिया गया था। लेकिन, वह चेक बाउंस हो गया। इस मामले में जब छात्र नेता शिकायत करने गए, तब कोचिंग संचालक ने अपने साथियों के साथ उनसे अभद्रता की।
कोचिंग संचालक ने दर्ज कराया फर्जी मुकदमा
कोचिंग संचालक ने छात्र नेताओं के खिलाफ एक करोड़ की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। छात्रों का कहना है कि कोचिंग संचालक की ओर से लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। छात्रों ने कहा है कि वह कोचिंग संचालक की मनमानी के खिलाफ सड़क से लेकर अदालत तक इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे।
Also Read
25 Nov 2024 03:11 PM
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर प्रशासन का ये अनुमान है कि मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे। त्रिवेणी के तट पर स्नान करने वाले हर श्रद्धालु की इच्छा होती है कि वे इस पवित्र संगम का जल अपने घर ले जाएं... और पढ़ें