दारोगा पर बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोप : वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एसीपी ने कहा- आरोपी को लाइन हाजिर किया 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एसीपी ने कहा- आरोपी को लाइन हाजिर किया 
UPT | वायरल वीडियो में अपना बयान देती बच्चियां।

Nov 11, 2024 18:58

प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र में तैनात एक दरोगा पर बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। जिसके बाद पुलिस विभाग ने आरोपी को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच जारी है।

Nov 11, 2024 18:58

Prayagraj News : पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के यमुनानगर जोन के बारा थाना क्षेत्र में तैनात एक दारोगा पर बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगा है। दरोगा की इस करतूत ने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है। इस मामले में परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर किया गया 
एसीपी बारा संतलाल सरोज के मुताबिक आरोपी दारोगा शिवराम को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसीपी के मुताबिक 10 नवंबर को एक वायरल वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली कि बारा थाने में तैनात 57 वर्षीय दरोगा ने नाबालिक बच्चियों के साथ बैड टच यानी छेड़छाड़ की थी। इसके बाद पीड़ित बच्चियों के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बच्चियों को आइसक्रीम खिलाने के बहाने अपने साथ ले जाने का आरोप   
हम आपको बता दें कि परिजनों का आरोप है कि बारा थाने में तैनात एसआई शिवराम दस साल की बच्चियों को आइसक्रीम खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था। आरोपी दारोगा ने बच्चियों को थाने से कुछ दूर झाड़ियों में ले जाकर अश्लील हरकत शुरू कर दी। इसके बाद बच्चियों के शोर मचाने पर दारोगा उन्हें तिराहे पर लाकर छोड़ गया। घर पहुंचकर बच्चियों ने पूरी घटना परिजनों को बताई। इसके बाद आक्रोशित परिजन थाने पहुंचे। आरोपी दरोगा ने परिजनों को धमका कर वापस भेज दिया। 

उसके बाद ग्रामीणों ने बच्चियों का बयान लेकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद हड़कंप मच गया और परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।  


ये भी पढ़े : योगी पर खड़गे का विवादित बयान : बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर बोले- ये आतंकी की भाषा, योगी मुंह में राम बगल में छुरी रखते

Also Read

मुख्यमंत्री की पहल पर आयोग के निर्णय से छात्रों में खुशी की लहर

14 Nov 2024 09:27 PM

प्रयागराज हम जानते थे कि योगी आदित्यनाथ हमारे पक्ष में जरूर खड़े होंगे : मुख्यमंत्री की पहल पर आयोग के निर्णय से छात्रों में खुशी की लहर

प्रतियोगी छात्र दीपक सिंह ने बताया कि यह फैसला सही समय पर लिया गया है और मुख्यमंत्री ने छात्रों के हित में एक बार फिर अपने संवेदनशील दृष्टिकोण का परिचय दिया है। उनका कहना था कि इस निर्णय से छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा और वे परीक्षा की तैयारी में निश्चिंतता महसूस करेंगे। और पढ़ें