Prayagraj News : सिविल लाइंस के बिहारी भवन में भीषण आग, इलाके में हड़कंप, जानें कैसे हुई घटना...

सिविल लाइंस के बिहारी भवन में भीषण आग, इलाके में हड़कंप, जानें कैसे हुई घटना...
UPT | बिहारी भवन में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी

Apr 03, 2024 15:39

सिविल लाइंस के सरदार पटेल मार्ग पर स्थित बिहारी भवन बहुमंजिला इमारत में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। इमारत से निकले धुएं और लपटों को देखकर...

Apr 03, 2024 15:39

Prayagraj News (Sachin Prajapati) : सिविल लाइंस के सरदार पटेल मार्ग पर स्थित बिहारी भवन बहुमंजिला इमारत में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। इमारत से निकले धुएं और लपटों को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। इमारत में मौजूद लोगों ने तुरंत बाहर निकलकर जान बचाई। लोगों ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया, मगर आग बढ़ती चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

अचानक लगी आग से मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज सिविल लाइंस के सरदार पटेल मार्ग पर बिहारी भवन नाम की बहुमंजिली इमरात है। बताया गया है कि इस इमारत के दो फ्लोर पर दुकानें हैं, जबकि उसके ऊपर लोग रहते हैं। इसके अलावा अगल-बगल सर्विस पेशा लोग रहते हैं। बुधवार सुबह बिहारी भवन इमारत में आग लग गई। इमारत से धुआं निकलने लगा, तो वहां मौजूद लोग घबरा गए। कुछ ही देर में आग की लपटें निकलने लगीं। स्थानीय लोग बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। इस दौरान इमारत में मौजूद लोगों ने किसी तरह इमारत से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई और आग बुझाने का प्रयास करने लगी।

घंटों की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
इमारत में आग लगने की खबर मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इमारत से निकलता धुआं और आग की लपटें देख आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद इमारत में लगी आग पर काबू पाया। बताया गया है कि इमारत के बेसमेंट में काफी कूड़ा था, जिसमें आग लगी थी। आग कैसे लगी इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इससे पहले भी इस इमारत में आग लगने की घटना हो चुकी है।

Also Read

श्रद्धालुओं की देखभाल करेंगे एम्स और आर्मी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर, 24 घंटे रहेंगे तैनात

28 Nov 2024 08:45 PM

प्रयागराज महाकुंभ-2025 : श्रद्धालुओं की देखभाल करेंगे एम्स और आर्मी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर, 24 घंटे रहेंगे तैनात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत, स्वस्थ महाकुंभ के उद्देश्य को साकार करने के लिए मेला क्षेत्र में युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं और महात्माओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की बड़ी संख्या में तैनाती की जाएगी। और पढ़ें