यूपी में माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड कालेजों के शिक्षक अपनी तमाम मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। अपनी 26 सूत्रीय मांगों को लेकर इन शिक्षकों ने आज संगम नगरी प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय...
Prayagraj News : यूपी के टीचर्स का शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन, सरकार को अल्टीमेटम...
Jun 25, 2024 02:55
Jun 25, 2024 02:55
- यूपी के अलग-अलग जिलों से आए शिक्षकों ने हुंकार भरी
- मांगें पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन शुरू करने का अल्टीमेटम
- ओल्ड पेंशन स्कीम और शिक्षकों की सेवा सुरक्षा बहाल करने की मांग
ये हैं मुख्य मांगें
शिक्षकों का प्रदर्शन ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किए जाने, विद्यालयों का राजकीयकरण करने, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धाराओं को बहाल करने, सिटिजन चार्टर लागू किए जाने, ट्रांसफर की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने, बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक बढ़ाने समेत 26 सूत्रीय मांगों को लेकर है। प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि इन मांगों को लेकर शिक्षक पिछले लंबे अरसे से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में यूपी के अलग-अलग जिलों से आए शिक्षक आज मजबूरी में शिक्षा निदेशालय पर धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके मुताबिक, अगर सरकार ने उनकी मांगों पर अब भी गौर नहीं किया तो वे कोई बड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगे।
शिक्षकों ने दिखाई ताकत
प्रयागराज में आज शिक्षा निदेशालय पर हुए प्रदर्शन में शिक्षकों ने बड़ी संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर अपनी ताकत का एहसास कराया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले में दखल देते हुए मांगें पूरी करने की गुहार लगाई गई।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें