प्रयागराज की नैनी जिला कारागार के अस्पताल में हत्या के प्रयास में विचाराधीन बंदी का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। इस मामले में एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
विचाराधीन बंदी का शव फंदे से लटका मिला : नैनी जिला कारागार के अस्पताल में था भर्ती, निगरानी में तैनात सिपाही निलंबित
Nov 10, 2024 21:48
Nov 10, 2024 21:48
7 जून को जेल भेजा गया था
नैनी थाना क्षेत्र के समगरा के इंदलपुर निवासी अफरोज को हत्या के प्रयास के मामले में 7 जून को नैनी पुलिस ने जिला जेल भेजा था। तीन दिन पहले शाम को तबीयत खराब होने पर अफरोज को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जेल प्रशासन के मुताबिक शुगर लेवल कम होने से वह परेशान था, जिसके बाद शनिवार दोपहर करीब तीन बजे अफरोज अस्पताल की सीढ़ी पर खिड़की से लटका मिला। उसने अपने पायजामे के नाड़े से फंदा बनाया था।
मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
सूचना पर वरिष्ठ जेल कप्तान अमिता व अन्य सहयोगी अधिकारी मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक का कहना है कि इस दौरान वहां कोई घटना नहीं हुई। मामले की जांच चल रही है। इस मामले में नैनी थाना प्रभारी ने बताया कि मस्जिद पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अंतिम संस्कार में मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिश्तेदार पर चापड़ से हमला करने का आरोपी
अफरोज अपने एक रिश्तेदार पर चापड़ से हमला करने का आरोपी था। पांच जून को इंदलपुर स्थित पाल मार्केट में आसिफ अली निवासी डांडी मन्ना के पुरावा पर यह हमला हुआ था। जिसमें आसिफ के बहनोई समीम ने अफरोज सहित तीन पर केस दर्ज कराया था। इसके बाद ही पुलिस ने अफरोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बंदी रक्षक अमित सिंह निलंबित
अफरोज के फांसी लगाने की घटना के वक्त बैरक में बंदी रक्षक अमित सिंह ड्यूटी पर तैनात था। जेल प्रशासन की तरफ से प्रथमदृष्टया ड्यूटी में लापरवाही पर उसे निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक का कहना है कि विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
ये भी पढ़े : बीजेपी नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला के साथ अश्लीलता करते हुए सोशल मीडिया पर कल फ़ोटो हुई थी वायरल
Also Read
14 Nov 2024 11:29 AM
छात्रों और पुलिस के बीच फिर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच हुई इस झड़प में छात्रों ने नाराजगी जताते हुए पुलिस पर बैरिकेडिंग और अन्य वस्तुएं फेंकी। और पढ़ें