महाकुंभ 2025 को इस बार 2019 की तुलना में दिव्य, भव्य और ग्रीन कुंभ बनाने की कवायद की जा रही है। मेले में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी योगी सरकार की तरफ से कई बड़ी योजनाओं पर काम किया जा रहा है। रविवार...
Prayagraj News : महाकुंभ में जमीन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, एप बताएगा स्नान का स्थान...
Oct 07, 2024 20:35
Oct 07, 2024 20:35
- एप्लीकेशन में मेले के सभी कार्यक्रमों, शाही स्नान के समय की जानकारियां होंगी
- श्रद्धालुओं को ठहरने के विकल्पों की जानकारी भी इसी एप से मिल जाएगी
- शाही स्नान और अन्य आयोजनों के साथ रेलवे बस टिकट बुकिंग की जानकारी मिलेगी
2019 में बनी थी एप और वेबसाइट
साल 2019 के कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए इस वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन को विकसित किया गया था। जिसका उपयोग उस बार कुंभ में आए श्रद्धालुओं ने किया था। इस बार इस एप को और अधिक सुविधायुक्त कर इसे श्रद्धालुओं के लिए शुरू किया गया है। इस एप के माध्यम से मेले में आने वाले साधु संत मेले में जमीन पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि वेबसाइट इस बार ट्रैवेल प्लानर के तौर पर काम करेगा। यह श्रद्धालुओं और पर्यटकों को प्रयागराज पहुंचने के लिए मार्गदर्शन के साथ फ्लाइट, ट्रेन, बस के साथ ठहरने का स्थान, स्थानीय परिवहन, पार्किंग, घाटों तक पहुंचे आदि की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी
इस एप्लीकेशन में मेले के सभी कार्यक्रमों, शाही स्नान के समय और अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की समय सारिणी की जानकारी होगी। इसमें श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के ठहरने के विकल्पों की जानकारी दी जाएगी, जिसमें होटल, धर्मशाला, अतिथि गृह और टेंट सिटी शामिल होगी। टिकट बुकिंग विकल्पों की जानकारी के साथ विशेष दर्शन, शाही स्नान और अन्य विशेष आयोजनों के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शामिल होगी।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें