Prayagraj : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान हजारों लाभार्थियों को जोड़ा गया

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान हजारों लाभार्थियों को जोड़ा गया
UP Times | Prayagraj News

Dec 28, 2023 14:35

प्रयागराज में प्रत्येक पात्र व हकदार व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिले और जो हकदार अभी तक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं। उन्हें लाभ से जोड़ा जाए, उनका पंजीकरण कराया जाए तथा उन्हें लाभ प्रदान किया जाए।

Dec 28, 2023 14:35

Short Highlights
  • क्षेत्रीय लोगों को योजनाओं के लाभ से जोड़ा गया
  • लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव किया साझा
Prayagraj News : प्रयागराज में प्रत्येक पात्र व हकदार व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिले और जो हकदार अभी तक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं। उन्हें लाभ से जोड़ा जाए, उनका पंजीकरण कराया जाए तथा उन्हें लाभ प्रदान किया जाए। इसी उद्देश्य के साथ चलाए जा रहे पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार प्रयागराज तथा नगर निगम के सहयोग से प्रयागराज में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

क्षेत्रीय लोगों को योजनाओं के लाभ से जोड़ा गया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने का अभियान लगातार बढ़ रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू हुए अभी 50 दिन भी नहीं हुए हैं, लेकिन अब तक यह यात्रा 2.25 लाख गांवों तक पहुंच चुकी है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। प्रयागराज में जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत आधार सेवा शिविर उज्ज्वला योजना जिला नगरीय विकास अभिकरण प्रधानमंत्री जन औषधि समाज कल्याण दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान कार्ड आदि के स्टॉल लगाए गए थे। स्टाल के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को योजनाओं के लाभ से जोड़ा गया। साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव किया साझा
माननीय प्रधानमंत्री जी के लाइव प्रसारण के दौरान मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी,माननीय सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, माननीय विधायक शहर उत्तरी इंजीनियर हर्षवर्धन बाजपेई, माननीय एमएलसी प्रयागराज श्री सुरेंद्र चौधरी, माननीय एमएलसी  प्रयागराज श्रीमती निर्मला पासवान, माननीय विधायक फाफामऊ श्री गुरु प्रसाद मौर्य सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को देखा और सुना। उपस्थित लोगों को माननीय मंत्री द्वारा संकल्प दिलाया गया। साथ ही सरकार द्वारा आयोजित इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश भी डाला गया। उपस्थित लोगों को विकसित भारत से संबंधित 2024 का कैलेंडर भी उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया और बताया कि सरकार की योजना मिलने से हमारे जीवन में किस तरह से परिवर्तन आया है।
 

Also Read

समयसीमा पर पूरी करें सभी तैयारियां, एआई का भरपूर इस्तेमाल होगा

6 Oct 2024 05:04 PM

प्रयागराज महाकुंभ को लेकर सीएम योगी के निर्देश : समयसीमा पर पूरी करें सभी तैयारियां, एआई का भरपूर इस्तेमाल होगा

कुंभ-2019 के दौरान, करीब 25 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था और 100 से अधिक देशों के राजनयिकों ने भी इस भव्य आध्यात्मिक आयोजन का हिस्सा बनने का अनुभव लिया था... और पढ़ें