कैंट पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने करिअप्पा रोड पर मेडिकल एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारी से लूट का खुलासा किया है। गुप्त सूचना पर एसओजी प्रभारी आशीष चौबे ने तीन आरोपियों को अलग अलग स्थानों से...
Prayagraj News : एजेंसी स्टाफ निकला भेदिया, रेकी कर दी थी जानकारी, पुलिस ने ऐसे खोला लूट का राज
Sep 26, 2024 13:47
Sep 26, 2024 13:47
- 20 सितंबर को करियप्पा द्वार के पास तमंचे के बल पर मेडिकल कर्मी से हुई थी लूट।
- एजेंसी के स्टाफ ने ही दी थी अपने साथियों को पैसे ले जाने की सूचना।
ये है पूरा मामला
प्रयागराज के धूमनगंज निवासी रतन कुमार सिंह ने 20 सितंबर को थाना कैण्ट पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी मेडिकल एजेन्सी पर कार्य करने वाला एक व्यक्ति एजेन्सी के रुपये बैंक में जमा करने के लिये जा रहा था, तभी करियप्पा मार्ग के निकट सर्विस लेन पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोककर रुपये लूट लिए। इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेकर थाना कैण्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया। कैंट थाने की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया है।
एजेंसी के कर्मचारी ही निकला भेदिया
पुलिस की गिरफ्त में आए आकिब, अनिकेत और कृष्णा ने मेडिकल एजेंसी के कर्मचारी से मोबाइल और 90 हज़ार रुपये लूटे थे। पकड़े गए लोगों के पास से 30 हज़ार नगद, तमंचा और तीन ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़ा गया आरोपी अनिकेत इसी मेडिकल एजेंसी में काम करता था और उसने ही रेकी कर दोनों बदमाशों को पैसों की जानकारी दी थी।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें