संगम की धरती पर 13 जनवरी 2025 से आयोजित होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक मेले महाकुंभ को लेकर लेकर भारतीय रेलवे भी अपनी तैयारियां में जुटा है। रेलवे ने महाकुंभ के दौरान जहां 900 से ज्यादा...
Prayagraj News : महाकुंभ में नौ स्टेशनों से होगा ट्रेनों का संचालन, टोल फ्री नंबर पर मिलेगी पूरी जानकारी
Oct 10, 2024 17:04
Oct 10, 2024 17:04
- रेलवे ने पहली बार महाकुंभ में टोल फ्री नंबर 18004 199139 जारी किया।
- टोल फ्री नंबर पर महाकुंभ में ट्रेनों के संबंध हर जानकारी मिलेगी।
- महाकुंभ में अलग-अलग डिवीजन से 8000 रेलवे कर्मचारियों को बुलाया जाएगा।
बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम
प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान तीनों जोन नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले नौ स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में इजाफा किया गया है। सभी स्टेशनों पर वेटिंग रूम और वेटिंग हॉल, प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर स्लीपिंग पाड्स और अन्य स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम डॉरमेट्री और एग्जीक्यूटिव लाउंज की व्यवस्था की गई है। डीआरएम के मुताबिक, बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए बैटरी चालित कारें और व्हीलचेयर का इंतजाम किया गया है। रेलवे स्टेशन के बाहर सार्वजनिक परिवहन और खान-पान की सुविधा के लिए काउंटर का भी इंतजाम किया गया है। इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा बूथ, पर्यटक बूथ और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र 20 स्टेशनों पर खोले जा रहे हैं। यात्री सुविधा केंद्रों में यात्रियों को ट्रेनों से संबंधित जानकारी और टिकट की व्यवस्था रहेगी।
ये भी मिलेगी सुविधा
डीआरएम के मुताबिक, महाकुंभ के मद्देनजर 21 रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडर ब्रिज बनाए जा रहे हैं। महाकुंभ के दौरान अलग-अलग डिवीजन से 8000 रेलवे कर्मचारियों को बुलाया जाएगा, जिसमें 4000 से ज्यादा आरपीएफ के जवान और अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा रेलवे के विभिन्न विभागों कमर्शियल, ऑपरेटिंग और टेक्निकल विभाग के कर्मचारी शामिल रहेंगे। एनसीआर के चार बड़े रेलवे स्टेशन पर मेला कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जबकि 23 फर्स्ट एड बूथ बनाए जाएंगे। डीआरएम हिमांशु बडोनी के मुताबिक, रेलवे ने महाकुंभ के दौरान 900 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। लेकिन, रेलवे ने इस तरह से तैयारी की है कि यात्रियों की भीड़ के मुताबिक ट्रेनों की संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है।
Also Read
22 Nov 2024 11:33 AM
कौशांबी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्राफा व्यापारी से हुई लूटकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से लूट का सामान, अवैध हथियार और एक बाइक बरामद हुई है। और पढ़ें