Prayagraj News : सीएम योगी का दौरा आज, उपचुनाव के लिए बनाएंगे रणनीति, महाकुंभ की भी होगी समीक्षा

सीएम योगी का दौरा आज, उपचुनाव के लिए बनाएंगे रणनीति, महाकुंभ की भी होगी समीक्षा
UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ।

Sep 05, 2024 00:29

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आज प्रयागराज दौरा होना है। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रोजगार मेले का उद्घाटन करने के साथ ही ऋण वितरण व टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम...

Sep 05, 2024 00:29

Prayagraj News : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आज बुधवार को प्रयागराज दौरा होना है। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रोजगार मेले का उद्घाटन करने के साथ ही ऋण वितरण व टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ का यह कार्यक्रम प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित इफको ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा।

फूलपुर के वोटरों को रिझाएंगे
कार्यक्रम के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ फूलपुर विधानसभा सीट पर जल्द होने जा रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य करेंगे। साथ ही वह फूलपुर के वोटरों को रिझाने का काम करेंगे और पार्टी के पक्ष में सियासी माहौल बनाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ यहां जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे, जिसमें फूलपुर उप चुनाव को लेकर रणनीति तय की जायेगी। उसके बाद प्रयागराज में कुछ महीनों बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ की भी समीक्षा करेंगे।  

तीन घंटे रहेंगे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ इफको कैंपस में करीब तीन घंटे तक रहेंगे। उन्हें यहां 600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करना है। हालांकि इन कार्यक्रमों में उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं रहेंगे। सीएम योगी दोपहर 12:30 बजे इफको मैदान में उतरेंगे। वह दोपहर 12:40 पर मंच पर पहुंचेंगे। करीब डेढ़ घंटे तक मंच पर मौजूद रहेंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और साथ ही महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। वह दोपहर 3:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा फूलपुर सीट पर जल्द होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है

Also Read

बलात्कार के आरोपी को इन शर्ताें पर दी जमानत, राजी होने पर मिली राहत

15 Jan 2025 02:12 PM

प्रयागराज हाईकोर्ट का फैसला : बलात्कार के आरोपी को इन शर्ताें पर दी जमानत, राजी होने पर मिली राहत

: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बलात्कार के आरोपी को शर्तों के साथ जमानत दे दी। युवक पर आरोप था कि उसने अपनी अंतर-धार्मिक लिव-इन पार्टनर से शादी करने का वादा करके बलात्कार किया था... और पढ़ें