महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को अब न केवल भंडारों का सहारा मिलेगा, बल्कि उन्हें सरकार...
महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं को राशन कार्ड देगी यूपी सरकार, दो लाख कल्पवासियों को होगा लाभ
Oct 21, 2024 14:41
Oct 21, 2024 14:41
राशन कार्ड से मिलेगी फ्री राशन की सुविधा
महाकुंभ में पहली बार, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को राशन कार्ड जारी किए जाएंगे। इन राशन कार्डों का उपयोग कर श्रद्धालु मेला क्षेत्र में स्थापित राशन दुकानों से उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकेंगे। सरकार ने महाकुंभ के दौरान 160 राशन की दुकानों की स्थापना करने का निर्णय लिया है। जहां राशन कार्ड दिखाने पर श्रद्धालुओं को राशन वितरित किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य उन श्रद्धालुओं की मदद करना है जो लंबे समय तक महाकुंभ में निवास करते हैं। जैसे कि कल्पवासी और अन्य धार्मिक अनुयायी जो अपने प्रवास के दौरान भोजन के लिए भंडारों पर निर्भर रहते हैं। राशन की दुकानों पर जरूरी खाद्य सामग्री के साथ-साथ एलपीजी सिलेंडर भी उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को खाना बनाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
43 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में दो बार मिलेगा राशन
सरकार की योजना के अनुसार मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को जनवरी और फरवरी दो बार राशन दिया जाएगा। इस वितरण के लिए सरकार द्वारा पांच विशेष गोदाम भी बनाए जाएंगे। जहां से राशन की सप्लाई की जाएगी। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 43 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं को इस योजना के तहत चीनी और अन्य आवश्यक सामग्री भी दी जाएगी। जबकि एलपीजी सिलेंडर खरीदने के लिए अलग से आउटलेट्स स्थापित किए जाएंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु बिना किसी चिंता के अपनी धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकें और उन्हें भोजन की कोई कमी न हो।
ये भी पढ़े : ग्रेटर नोएडा में बैठकर यूपी वालों ने 5 दिन में कमाए 3500 करोड़ रुपये
2 लाख श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
महाकुंभ 2025 में सरकार की इस योजना का लाभ करीब 2 लाख श्रद्धालुओं को मिलने की संभावना है। राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जाएगा ताकि प्रत्येक श्रद्धालु को यह सुविधा आसानी से प्राप्त हो सके। इस योजना का लाभ विशेष रूप से अखाड़ों और शिविरों में रहने वाले श्रद्धालु भी उठा सकेंगे।
Also Read
22 Nov 2024 08:36 PM
प्रयागराज महाकुंभ में देश भर की समृद्ध कला, संस्कृति और आध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने इस महापर्व को भारतीय संस्कृति का दर्पण बनाने के लिए विशेष आयोजन की योजना बनाई है... और पढ़ें