एसआई कृष्णमुरारी चौरसिया ने तहरीर दी कि एसआई रुपेश कुमार मंगलवार को लोक सेवा आयोग के आसपास गश्त पर थे। देखा कि गेट नंबर-दो नगर निगम के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए पोल पर लगे बोर्ड को कुछ अराजक तत्व सरकारी लोहे के मोबाइल बैरियर पर चढ़कर तोड़ रहे हैं।
प्रयागराज में 12 प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर एफआईआर : सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर सख्ती, मौके पर पीएसी-आरएएफ भी तैनात
Nov 12, 2024 23:14
Nov 12, 2024 23:14
#WATCH | Uttar Pradesh: Aspirants in Prayagraj continue their protest outside the Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) office. They are demanding that the PCS and RO/ARO exams be conducted in one day and one shift.
— ANI (@ANI) November 12, 2024
Rapid Action Force (RAF) and police personnel… pic.twitter.com/09MKturjRz
तहरीर में क्या है
एसआई कृष्णमुरारी चौरसिया ने तहरीर दी कि एसआई रुपेश कुमार मंगलवार को लोक सेवा आयोग के आसपास गश्त पर थे। देखा कि गेट नंबर-दो नगर निगम के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए पोल पर लगे बोर्ड को कुछ अराजक तत्व सरकारी लोहे के मोबाइल बैरियर पर चढ़कर तोड़ रहे हैं। इन शरारती तत्वों ने सरकारी मोबाइल बैरियर को तोड़ दिया। वीडियो से अराजक तत्वों की पहचान अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र के रूप में हुई। शेष अन्य 10 व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं।
थाली बजाकर जताया विरोध
इससे पहले मंगलवार दोपहर छात्रों ने थाली बजाकर विरोध जताया। बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। यही नहीं आयोग के मेन गेट पर कालिख से 'लूट सेवा आयोग' लिख दिया। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की शव यात्रा निकाली। पुलिस यह सब देखती रही। छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
प्रदर्शन पर सियासत शुरू
छात्रों के प्रदर्शन पर सियासत भी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य छात्रों के समर्थन में उतर आए। कहा कि अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें और जल्द समाधान निकालें। सुनिश्चित करें कि छात्रों का कीमती समय आंदोलन में नहीं, एग्जाम की तैयारी में लगे। वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि योगी बनाम प्रतियोगी छात्र जैसा माहौल है। भाजपा के पतन में ही छात्रों का उत्थान है। भाजपा और नौकरी में विरोधाभासी संबंध है। जब भाजपा जाएगी, तभी नौकरी आएगी। अब क्या भाजपा सरकार छात्रों के हॉस्टल या लॉज पर बुलडोजर चलाएगी। इससे पहले सोमवार आधी रात कमिश्नर, डीएम और आयोग के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। आयोग ने रात 10.18 बजे 7 प्वाइंट में बयान जारी किया। कहा कि आयोग और सरकार ने छात्रों के भविष्य को देखते दो पालियों में परीक्षा का निर्णय लिया है। कुछ लोग छात्रों को बरगला रहे हैं।
Also Read
21 Nov 2024 06:07 PM
योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए इस बार पहली बार बड़े स्तर पर इस महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन करने जा रही है। महाकुंभ में आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा... और पढ़ें