प्रयागराज में गरजे CM Yogi : कहा- बेटियों के सम्मान पर हाथ डालने पर कटेंगे हाथ-पैर, मिट्टी में मिलेगा माफिया

कहा- बेटियों के सम्मान पर हाथ डालने पर कटेंगे हाथ-पैर, मिट्टी में मिलेगा माफिया
UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Sep 04, 2024 17:33

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि जो टीपू आज सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहे हैं वह माफिया के सामने नाक रगड़ते हैं...

Sep 04, 2024 17:33

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि जो टीपू आज सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहे हैं वह माफिया के सामने नाक रगड़ते हैं। इन्होंने माफिया को गले का हार बनाकर प्रयागराज के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था। सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके सामने पहचान का संकट चाचा और भतीजा की वसूली से उत्पन्न हुआ। इनके द्वारा एरिया बांट दिया जाता था। कहीं चाचा जाते थे तो कहीं भतीजा।

407 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
सीएम ने प्रयागराज के फूलपुर स्थित इफको परिसर के केंद्रीय विद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार और ऋण वितरण मेले में भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। साथ ही, 7,138 लाभार्थियों को 510 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण प्रदान किया गया। इस अवसर पर 15,448 युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन भी सौंपे गए। इसके अतिरिक्त, सीएम योगी ने फूलपुर में 634 करोड़ रुपए की लागत वाली 407 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को आवास की चाबी भी मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई।



विपक्ष पर बोला तीखा हमला
सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो लोग आज सुलतान बनने का सपना देख रहे हैं, वे माफिया के सामने नाक रगड़ते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने माफिया को अपने गले का हार बना लिया था, जिससे प्रयागराज में पहचान का संकट उत्पन्न हुआ था। सीएम योगी ने अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी राह चलते बेटियों के सम्मान पर हमला करेगा, उसके हाथ-पैर काट दिए जाएंगे। उन्होंने हर नागरिक की सुरक्षा को अपने कर्तव्य के रूप में बताते हुए इसे किसी भी कीमत पर सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

सीएम की माफिया को कड़ी चेतावनी
सीएम ने आगे कहा कि जो माफिया सिर उठाने की कोशिश करेंगे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा। माफिया, दंगाइयों और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए और वे लोग जिन्हें माफिया और दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने की आदत है, क्या वे बुलडोजर चला सकते हैं? सीएम योगी ने यह भी कहा कि प्रदेश में अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से 40,000 युवाओं की जल्द नियुक्ति और अन्य सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।

महाकुंभ पर सीएम का बड़ा बयान
सीएम योगी ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए खास महत्व रखता है क्योंकि जनवरी में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। इस आयोजन के साथ प्रयागराज वैश्विक मंच पर एक बार फिर अपनी अमिट छाप छोड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रयागराज क्षेत्र, जो वैदिक सनातनियों का केंद्र रहा है, के सामने पहचान का संकट उन लोगों ने खड़ा किया था जो जाति के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे थे। आपने 2013 और 2019 में कुंभ के आयोजन का अनुभव किया होगा। 2013 में जो कुंभ में आया, उसने यह सोचकर विदा ली थी कि भविष्य में वह फिर से यहां नहीं आएगा। लेकिन 2019 में, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में, हमने दुनिया को दिखा दिया कि कुंभ किस तरह से आयोजित किया जाता है। कुंभ सुरक्षा, सेवा और व्यवस्था का एक आदर्श उदाहरण बन गया, जिसे हमने स्थापित किया। इससे प्रयागराज का सम्मान वैश्विक स्तर पर बढ़ा। अब उसी सम्मान को पुनः स्थापित करने के लिए हम एक बार फिर आपके सामने आए हैं।

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला जाएगा जेल
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में पहचान का संकट चाचा और भतीजे की वसूली की वजह से उत्पन्न हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग इलाके को बांटकर वसूली का काम करते थे, चाचा और भतीजा अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर वसूली करते थे। महाभारत की तरह ये लोग एकसाथ मिलकर वसूली की रकम लूटते थे, और फिर चाचा को धक्का दे दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यूपी में वसूली की कोई गुंजाइश नहीं है। सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि सरकार ने ठान लिया है कि जो भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे जेल भेजा जाएगा, उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी, और सभी अवैध कब्जों को हटाकर गरीबों के लिए आवास और महिला संरक्षण गृह बनाए जाएंगे।

पुलिस भर्ती पर बोले सीएम
सीएम योगी ने कार्यक्रम में जानकारी दी कि हाल ही में लखनऊ में 12 विभागों में 1,375 युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा के तहत आरक्षी भर्ती के लिए 60,200 पदों की लिखित परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित होंगे, जो युवाओं को पुलिस बल का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने के बाद 40,000 से 45,000 नई भर्तियों की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। सीएम योगी ने बताया कि अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से 40,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया चल रही है, और जल्द ही इतनी ही और नौकरियों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Also Read

लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे, सोते समय पड़ा दिल का दौरा

15 Sep 2024 04:57 PM

प्रयागराज चलती बस में इंस्पेक्टर की मौत : लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे, सोते समय पड़ा दिल का दौरा

लखनऊ से प्रयागराज जाते समय चलती बस में हार्ट अटैक से इंस्पेक्टर की मौत हो गई। उन्हें एसआरएन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुराग शर्मा 2013 बैच के इंस्पेक्टर थे। और पढ़ें