Prayagraj News : ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में महिला टीचर्स का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा...

ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में महिला टीचर्स का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा...
UPT | डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करतीं टीचर्स।

Jul 10, 2024 15:49

उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में ज्ञापन सौंपा। महिला शिक्षक संघ के आह्वान पर समस्त 22 ब्लॉक से...

Jul 10, 2024 15:49

Short Highlights
  • प्रदेश अध्यक्ष ने ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं देने का आह्वान किया।
  • रैली में शामिल हुईं सभी ब्लॉक की टीचर्स।
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में ज्ञापन सौंपा। महिला शिक्षक संघ के आह्वान पर समस्त 22 ब्लॉक से डीएम कार्यालय ज्ञापन देने के लिए शिक्षिकाएं एकत्रित हुईं। शिक्षिकाएं एयरप्लेन चौराहा पुराना कटरा के पास एकत्रित हुईं और रैली की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर मदन कुमार को सौंपा। मंडल अध्यक्ष अपर्णा बाजपेई, जिलाध्यक्ष अनुरागिनी सिंह, रितु सिंह, श्वेता श्रीवास्तव ने टीचर्स को संबोधित किया।  

मांगें पूरी होने तक नहीं देंगे ऑनलाइन अटेंडेंस 
महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अनुरागिनी सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के आह्वान पर कोई भी महिला शिक्षिका, शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूर्ण नहीं होंगी, तब तक हम ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं देंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Also Read

अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, फाइनेंस ट्रकों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर धोखाधड़ी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

6 Oct 2024 10:10 AM

प्रयागराज Prayagraj News : अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, फाइनेंस ट्रकों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर धोखाधड़ी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

प्रयागराज के गंगानगर में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमे एक अंतर्जनपदीय गिरोह के द्वारा फाइनेंस ट्रैकों का चेसिस नंबर और इंजन नंबर पुराने ट्रकों से बदल देते थे।इसकी वजह से ट्रक मालिक को किश्त नही जमा करना पड़ता था। और पढ़ें