यूपी के सहारनपुर में तैनात SDM को बलिया जिले के रहने वाले एक किन्नर ने धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने रविवार शाम उसको गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम की तहरीर पर थाना नकुड़ में मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी।
बड़ा खुूलासा : सहारनपुर SDM को धमकी बलिया के किन्नर ने दी थी, पुलिस ने बिहार बॉर्डर से किया गिरफ्तार
Jul 15, 2024 14:44
Jul 15, 2024 14:44
- रविवार शाम को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- किन्नर पर पहले से ही 12 मुकदमे दर्ज
धमकी देने पर एफआईआर दर्ज
पांच दिन पहले एसडीएम नकुड़ संगीता राघव को एक व्यक्ति ने फोन कर धमकी देते हुए अभद्रता की थी। बाद में पता चला था कि फोन करने वाला युवक संजय सिंह देवरिया का रहने वाला है। एसडीएम की तहरीर पर थाना नकुड़ में मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद से ही पुलिस लगातार फोन कॉल करने वाले अभियुक्त की तलाश कर रही थी।
बिहार बॉर्डर से गिरफ्तार
लोकेशन के आधार पर पुलिस की एक टीम ने शनिवार को देवरिया में दबिश दी थी लेकिन, वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया। बाद में उसकी लोकेशन बिहार बॉर्डर के आसपास मिली थी। रविवार शाम पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह कोई युवक नहीं, बल्कि किन्नर है, जिसका नाम चांदनी उर्फ चंदन निवासी छितौनी थाना रसड़ा जिला बलिया है। उसके ऊपर पूर्व में भी 12 मुकदमे दर्ज है। देर रात पुलिस आरोपी को पकड़कर सहारनपुर ले आई। देर रात तक उससे पूछताछ जारी रही। पूछताछ में सामने आया कि वह पूर्व में भी इस तरह की हरकतें कर चुका है।
पहले से कई मुकदमे दर्ज
बताया जा रहा है कि किन्नर बलिया जिले का रहने वाला है और इससे पहले भी वह कई ऐसे अपराध कर चुका है जिसके चलते उसके खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। गोरखपुर के थाना झंगहा में दर्ज एक मामले में 15 हजार रुपये का ईनामी भी था। वहां की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी।
बीनपुर गांव के हरेंद्र ने कराया था फोन
किन्नर ने पोल को लेकर गंगोह क्षेत्र के बीनपुर गांव निवासी हरेंद्र की सिफारिश में एसडीएम को फोन किया था और धमकी दी थी। फोन के बाद हरेंद्र के बयान भी दर्ज कराए गए थे, जिसमें हरेंद्र से दोबारा फिर बात कराई थी।
Also Read
24 Nov 2024 12:04 AM
आज के समय में जब दहेज के कारण कई महिलाएं प्रताड़ना का शिकार होती हैं और घर से बाहर कर दी जाती हैं, सहारनपुर जिले के एक युवक ने दहेज को ठुकराकर समाज को नई दिशा दी है। और पढ़ें