CM योगी ने दिया नया नारा : कहा- 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

कहा- 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई
UPT | CM Yogi

Nov 08, 2024 15:11

कांग्रेस और सपा को निशाने पर लेते हुए, योगी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के हालिया प्रस्ताव का जिक्र किया, जिसमें अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की बात की गई थी। उन्होंने इसे आतंकवाद की जड़ बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ...

Nov 08, 2024 15:11

Muzaffarnagar News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (8 नवम्बर) को मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी ने सपा के कार्यकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई"। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा के कार्यकर्ताओं के कारनामों को देखकर ही लोग घबराते हैं, जैसे कि अयोध्या और कन्नौज में हुआ था। योगी ने इसे सपा का नया ब्रांड बताया, जो आस्था से खिलवाड़ करने वाली पार्टी बन गई है। 

कांग्रेस और सपा को जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर घेरा
कांग्रेस और सपा को निशाने पर लेते हुए, योगी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के हालिया प्रस्ताव का जिक्र किया, जिसमें अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की बात की गई थी। उन्होंने इसे आतंकवाद की जड़ बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2019 को इसे हमेशा के लिए समाप्त कर दिया था। योगी ने सवाल उठाया कि कांग्रेस और सपा इस मुद्दे पर क्यों मौन हैं, जबकि यह देश की एकता और अखंडता के लिए खतरे की घंटी है। 


सपा और कांग्रेस पर सियासी स्वार्थों का आरोप
सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर आरोप लगाया कि ये पार्टियां राष्ट्रीय एकता से खिलवाड़ कर रही हैं और अपने सियासी स्वार्थों के लिए झूठ फैला रही हैं। उन्होंने विशेष रूप से 2019 के लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि इन पार्टियों ने संविधान और आरक्षण पर झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया था। 

सीएम योगी ने जनता से की वोट की अपील 
योगी ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की और कहा कि जनता को इन झूठे और देशविरोधी ताकतों से सावधान रहना होगा। उन्होंने यह भी जोर दिया कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो देश की सुरक्षा और विकास के लिए काम कर रही है। 

ये भी पढ़ें : एचएएल में बनाया जाएगा सुखाई का ये हिस्सा : वायुसेना के हेलीकॉप्टर के बाद नई जिम्मेदारी निभाने को तैयार
 

Also Read