सहारनपुर के देवबंद इलाके में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 25 नवंबर को भोजपुर-तिलफरा ऐनाबाद नहर में मिली युवती की लाश की पहचान देवबंद निवासी 18 वर्षीय शाइला के रूप में हुई।
सहारनपुर में ऑनर किलिंग : मां-बाप ने जीजा के साथ मिलकर रची बेटी की हत्या की साजिश, भाभी के भाई से अफेयर का शक था
Nov 27, 2024 21:52
Nov 27, 2024 21:52
भाभी के भाई से था अफेयर, परिजनों को था एतराज
शाइला का अपनी भाभी नाजमा के भाई आरजू से प्रेम संबंध था, जिससे उसके परिवार वाले नाराज थे। परिवार ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन शाइला ने आरजू से शादी करने की जिद नहीं छोड़ी। इसी बात से खफा होकर परिजनों ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
हत्या का खौफनाक प्लान
23 नवंबर को शाइला की बहन आयशा को रिश्तेदारी में शादी के बहाने घर से बाहर भेज दिया गया। इसके बाद पिता जाफर, मां बानो, भाभी नाजमा और जीजा मारुफ ने मिलकर शाइला की हत्या की योजना बनाई। रात को जब शाइला सोने के लिए अपने कमरे में गई, तो जीजा मारुफ ने उसकी छाती पर बैठकर गला दबा दिया। हत्या में भाभी ने उसके हाथ, जबकि मां-बाप ने उसके पैर पकड़े।
लाश ठिकाने लगाने की कोशिश
हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए शाइला के शव को बोरी में भरकर बाइक से नहर में फेंका गया। शव को फेंकने के दौरान मां बानो बाइक के पीछे बैठी थी। हालांकि, नहर में पानी कम होने के कारण लाश मिलने में ज्यादा समय नहीं लगा।
पुलिस की तफ्तीश और गिरफ्तारी
शाइला की बहन आयशा ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने परिवार पर शाइला को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पुलिस की जांच के बाद शव की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
Also Read
9 Dec 2024 09:26 PM
सहारनपुर के सरसावा में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ऑडी कार ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राली नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रही दो बाइकों से जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। और पढ़ें