सहारनपुर में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ : 15 हजार का इनामी गिरफ्तार, लूट के कई मामलों का हुआ खुलासा

15 हजार का इनामी गिरफ्तार, लूट के कई मामलों का हुआ खुलासा
UPT | सहारनपुर में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़

Dec 30, 2024 17:25

सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 15 हजार का इनामी बदमाश अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Dec 30, 2024 17:25

Saharanpur News : सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 15 हजार का इनामी बदमाश अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अभिषेक बिजनौर का निवासी है और उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जनसेवा केंद्र लूट में था शामिल
अंबेहटा पीर क्षेत्र के असराखेड़ी में कुछ दिन पहले जनसेवा केंद्र में लूट की घटना हुई थी। इस दौरान बदमाशों ने तमंचे के बल पर नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज लूटे थे। इस मामले में शामिल तीन अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। अभिषेक, जो इस घटना का मुख्य आरोपी था, फरार चल रहा था और उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

मुठभेड़ का विवरण
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभिषेक अंबेहटा पीर क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर नकुड़ थाना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख अभिषेक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और उसे काबू में कर लिया गया।



तमंचा, कारतूस और लूट का सामान बरामद
पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और लूट के दौरान चोरी किए गए कुछ सामान बरामद किए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभिषेक एक कुख्यात अपराधी है और उसकी गिरफ्तारी से कई अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है।

आरोपी से जारी है पूछताछ
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, अन्य मामलों में उसकी भूमिका की जांच के लिए पूछताछ जारी है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगेगी। यह कार्रवाई सहारनपुर पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है।

Also Read

ईंट-पत्थरों से हुई जमकर मारपीट, पुलिस तक पहुंचा पथराव का वीडियो

4 Jan 2025 04:39 PM

मुजफ्फरनगर घर के सामने खड़े होने को लेकर बवाल : ईंट-पत्थरों से हुई जमकर मारपीट, पुलिस तक पहुंचा पथराव का वीडियो

मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के पीर शहविलयत मोहल्ले में एक घर के सामने खड़े होने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया... और पढ़ें