इस बार दिसंबर से मार्च तक कोहरे के कारण अक्सर निरस्त होने वाली काशी विश्वनाथ और अवध असम एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन निरस्त नहीं होगा। रेलवे ने इन ट्रेनों का सीमित फेरों में संचालन करने का फैसला लिया है...
रेलवे ने बदला पुराना नियम : कोहरे में भी चलेंगी काशी विश्वनाथ और अवध असम एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी राहत
Nov 19, 2024 14:05
Nov 19, 2024 14:05
- रेलवे ने यात्रियों के हित में लिया बड़ा फैसला
- दिसंबर से फरवरी तक चलेंगी दो प्रमुख ट्रेनें
- कोहरे में भी मिलेगी कंफर्म टिकट
यात्रियों कि समस्याओं को देखते हुए लिया गया निर्णय
दरअसल, कोहरे के मौसम में अक्सर ट्रेनों के संचालन में बाधाएं आती हैं, क्योंकि दृश्यता कम हो जाती है, जिससे ट्रेन संचालन में सुरक्षा खतरे का सामना करना पड़ता है। इस कारण रेलवे हर साल दिसंबर से फरवरी तक कई ट्रेनों का संचालन स्थगित कर देती है। इस वर्ष भी रेलवे ने काशी विश्वनाथ और अवध असम एक्सप्रेस ट्रेनों को तीन महीने के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया था, लेकिन यात्रियों की कठिनाइयों को देखते हुए यह निर्णय बदल दिया गया।
सीमित फेरों में किया जाएगा दोनों ट्रेनों का संचालन
इस संबंध में मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि दोनों ट्रेनों का संचालन अब सीमित फेरों में किया जाएगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को कंफर्म टिकट पर यात्रा की सुविधा भी मिल सकेगी। रेलवे इस बार कोहरे और सर्दी के मौसम में भी इन ट्रेनों के संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों के संचालन में कोई भी बदलाव यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली काशी विश्वनाथ और अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन भी अब निरस्त नहीं होंगी और उनका संचालन सीमित फेरों में किया जाएगा। इस निर्णय के बाद, यात्रियों को अब सुरक्षित और समय पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी यात्रा अनुभव बेहतर होगा।
ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : बैंक में जमा धन पर नॉमिनी का अधिकार...लेकिन कानूनी वारिसों का भी हक
Also Read
19 Nov 2024 03:21 PM
पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में बाइक चालक बदमाश सचिन उर्फ सुक्का के पैर में गोली लगी इस दौरान बदमाशों की बाइक फिसल गई। जिसमें पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें