मुजफ्फरनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का व्यापार करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है ये फेसबुक और इंस्टाग्राम के जारिए डील करते थे।
मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की बिक्री करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार
Nov 01, 2024 12:34
Nov 01, 2024 12:34
आरोपियों के पास से मिली ये चीजें
खालापार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक मेरठ रोड पर एक पिस्टल की डिलीवरी करने वाले हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और मेरठ रोड पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस को सात संदिग्ध व्यक्ति मिले, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो पिस्टल, तीन तमंचे, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की गई।
ये लोग शामिल थे गिरोह में
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आजम रिजवी (मेरठ निवासी), विवेक नागर, प्रतीक त्यागी, मनीष कुमार, ऋषभ प्रजापति, विशाल और प्रदीप कुमार शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह काफी समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर अवैध हथियारों का कारोबार कर रहा था। इनका कार्य करने का तरीका बेहद आधुनिक था। जहां ये लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर संपर्क स्थापित कर हथियारों की डील करते थे और भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से लेते थे।
ये भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज : महंगाई और बेरोजगारी पर साधा निशाना, कहा- त्योहारों के रंग हुए फीके
गिरोह का कनेक्शन मेरठ से है
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी 20 से 30 वर्ष की आयु के हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस गिरोह का मुख्य कनेक्शन मेरठ से है, जहां से हथियार प्राप्त किए जाते थे। मेरठ निवासी आजम रिजवी को इस गिरोह का मुख्य सप्लायर माना जा रहा है, जो अवैध हथियारों की व्यवस्था करता था।
आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है पुलिस
पुलिस अब इस गिरोह के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क कहां-कहां तक फैला हुआ है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इन हथियारों का प्रयोग किन-किन आपराधिक गतिविधियों में किया गया है।