मोहम्मद सलीम ने हाल ही में अपने 20 साल पुराने रेस्तरां का नाम बदलकर 'सलीम ढाबा' रख दिया है। यह फैसला उन्होंने स्वामी यशवीर महाराज की चेतावनी के बाद लिया...
फेमस संगम भोजनालय अब नहीं दिखेगा : मुजफ्फरनगर में धमकी मिलने के बाद बदल गया नाम, ढाबा मालिक ने बताई आपबीती
Sep 10, 2024 13:17
Sep 10, 2024 13:17
- 'संगम शुद्ध शाकाहारी भोजनालय' का नाम बदला
- ढाबा मालिक ने भोजनालय का नाम रखा 'सलीम ढाबा'
- स्वामी यशवीर महाराज की चेतावनी के बाद लिया फैसला
स्थानीय लोगों की धमकी के चलते बदला नाम
सलीम (60) ने बताया कि उन्हें इस कदम को उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। पहले वह 'संगम शुद्ध शाकाहारी भोजनालय' चला रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपने रेस्तरां का नाम बदलकर 'सलीम ढाबा' रख दिया है और खुद का नाम 'प्रोपराइटर सलीम ठाकुर' लिखा है। सलीम ने बताया कि स्थानीय संत और कुछ लोगों द्वारा उन्हें धमकियां मिल रही थीं, जिसके चलते उन्हें नाम बदलना पड़ा। सलीम ने बताया कि उनके खिलाफ आपत्ति स्वामी यशवीर महाराज द्वारा जारी एक वीडियो के बाद बढ़ी, जिसमें मुस्लिम दुकानदारों से हिंदू नामों को बदलने की चेतावनी दी गई थी। वीडियो में स्वामी यशवीर महाराज ने 7 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया था और कहा था कि अगर नाम नहीं बदला गया तो वह खुद कार्रवाई करेंगे।
इसलिए नाम में लगाते हैं ठाकुर
सलीम ने बताया कि यह ढाबा उनके पिता द्वारा शुरू किया गया था और उन्होंने इसे परिवार की परंपरा के रूप में चलाया। स्वामी और अन्य लोगों की धमकियों के बाद सलीम ने महसूस किया कि उनके पास नाम बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शांति बनाए रखना है और वह नहीं चाहते कि विवाद बढ़े और सांप्रदायिक तनाव पैदा हो। उनका कहना है कि उनके इलाके में दशकों से दोनों समुदाय मिल-जुलकर रहते आए हैं। सलीम ने यह भी बताया कि वह मुस्लिम राजपूत हैं और इसलिए उन्होंने अपने नाम में 'ठाकुर' शामिल किया है।
अपने धर्म के अनुसार नाम रखने की चेतावनी
वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय व्यापारियों के बीच दहशत फैल गई थी, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने अपने व्यवसायों के नाम हिंदू नामों से रखे थे। स्वामी यशवीर महाराज का संदेश यह था कि मुसलमानों को अपने धर्म के अनुसार नाम रखने चाहिए और ऐसा न करने पर सड़कों पर उतरने की धमकी दी गई थी। इससे कई दुकानदारों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई।
सुप्रीम कोर्ट में चल रहा मामला
फिलहाल, इस मामले की जांच अब सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। डीएसपी संत कुमार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। एसडीएम निकिता शर्मा ने भी स्वामी से किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचने की अपील की है। कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन ने दुकानदारों को अस्थायी रूप से अपने नाम बदलने की सलाह दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने सलीम समेत कई दुकानदारों को राहत प्रदान की थी, जिससे वे अपने पुराने नामों पर लौट आए थे।
ये भी पढ़ें- भरतिया कॉलोनी विवाद : हिंदू आबादी वाले इलाके में मुस्लिम के मकान खरीदने पर मचा हंगामा, संगठनों ने जताया विरोध
Also Read
14 Jan 2025 01:50 PM
सिस्टम की खराब हालत के चलते एक दिव्यांग दंपती और तीन मासूम बच्चों की जान चली गई। जहां एक मां अपने तीन मासूम बच्चों की जान के लिए चीखते-चिल्लाते अपनी जान गंवा बैठी... और पढ़ें