मुजफ्फरनगर दंगे के तीन आरोपी बरी : 11 साल में पुलिस सबूत नहीं जुटा पाई, गवाह और मुकदमा लिखाने वाले भी मुकरे

11 साल में पुलिस सबूत नहीं जुटा पाई, गवाह और मुकदमा लिखाने वाले भी मुकरे
UPT | Muzaffarnagar court

Sep 27, 2024 17:47

इस मामले में वादी और अन्य सभी पांच गवाह अपने बयान से पलट गए, इसलिए मुजफ्फरनगर की अदालत ने इन आरोपियों को दोषमुक्त करने का फैसला सुनाया...

Sep 27, 2024 17:47

Short Highlights
  • तीन अभियुक्तों को सबूत की कमी के चलते किया गया बरी
  • वादी और अन्य सभी पांच गवाह अपने बयान से पलटे 
  • 2013 के सांप्रदायिक दंगों में लूटपाट और आगजनी का मामला
Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर कोर्ट ने साल 2013 के सांप्रदायिक दंगों में लूटपाट और आगजनी के आरोप में शामिल तीन अभियुक्तों को सबूत की कमी के चलते बरी कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में वादी और अन्य सभी पांच गवाह अपने बयान से पलट गए, इसलिए मुजफ्फरनगर की अदालत ने इन आरोपियों को दोषमुक्त करने का फैसला सुनाया। यही नहीं पुलिस भी इन 11 सालों में दोषियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं जुटा सकी।

तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
दरअसल, मुजफ्फरनगर में 2013 का सांप्रदायिक दंगा सितंबर 2013 में भड़क गया था। इस दौरान शामली जिले के लिसाढ़ गांव में कुछ लोगों ने एक घर पर हमला किया, जिससे प्रभावित लोग गांव छोड़कर कैराना के राहत शिविर में शरण लेने को मजबूर हो गए। इस मामले में स्थानीय निवासी जिशान ने 19 सितंबर को कैराना थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 22 सितंबर को थाना फुगाना में मुकदमा शुरू हुआ।



यह था पूरा मामला
जिशान ने बताया कि आठ सितंबर की रात वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था, जब आक्रोशित भीड़ ने सांप्रदायिक नारे लगाते हुए उनके घर पर हमला किया। इस भीड़ में अंकित कश्यप, नीटल उर्फ प्रमोद और संदीप शामिल थे, जिन्होंने लूटपाट की और उसके घर में आग लगा दी, जिससे उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ।

पीड़ित परिवार को राहत शिविर में लेनी पड़ी शरण
जिसके बाद, दहशत के कारण जिशान और उसका परिवार गांव छोड़कर कैराना राहत शिविर में चले गए। मामले की जांच एसआईटी के इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह ने की और आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की। सुनवाई पोक्सो एक्ट कोर्ट-2 में हुई, जहां बचाव पक्ष के वकील जुल्करण सिंह और चन्द्रवीर सिंह ने अपनी दलीलें प्रस्तुत कीं।

तीनों आरोपी हुए बरी
वहीं सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने पांच गवाह पेश किए, लेकिन जिशान अपने गवाह से मुकर गया। इसके अलावा, अन्य गवाह भी घटना से मुंह मोड़ गए। यह मामला कई दिनों बाद दर्ज हुआ, जिसके कारण कोर्ट ने साक्ष्य की कमी के चलते सभी तीन आरोपियों को बरी कर दिया है। इस मामले पुलिस भी पिछले 11 सालों में कोई सबूत नहीं जुटा सकी।

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में गांव प्रधान पति की दबंगई : रिकवरी करने गई टीम को बनाया बंधक, मौके पर पहुंचे एसडीएम

Also Read

एक्स स्टूडेंट की एंट्री पर बवाल, अभिभावकों ने की पीटीआई से मारपीट

22 Nov 2024 03:37 PM

मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर के स्कूल में चले लात-घूसे : एक्स स्टूडेंट की एंट्री पर बवाल, अभिभावकों ने की पीटीआई से मारपीट

मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें