मुजफ्फरनगर जनपद के मोहल्ला उत्तरी रामपुरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक परिवार के तीन बच्चों की दाल खाने के बाद तबियत बिगड़ गई। परिवार के मुखिया करमवीर...
मुजफ्फरनगर : दाल खाने से परिवार की तबीयत बिगड़ी, 10 साल की बच्ची की मौत
Sep 26, 2024 15:24
Sep 26, 2024 15:24
जानिए पूरी घटना
करमवीर ने मंगलवार सुबह अपने घर में दाल बनाई। जिसे पूरा परिवार न केवल सुबह बल्कि दोपहर और रात के खाने में भी खाया। मंगलवार रात लगभग दो बजे करमवीर की तबियत बिगड़ने लगी। बुधवार सुबह उन्होंने मोहल्ले के एक चिकित्सक से उपचार कराया। हालाँकि दिन चढ़ते ही संगीता, निक्की, बुलबुल और वंश की हालत भी बिगड़ने लगी। परिवार ने फिर से मोहल्ले में दवा ली लेकिन स्थिति में सुधार नहीं आया। बुधवार रात लगभग नौ बजे, सभी की तबियत एक बार फिर अचानक बिगड़ गई। करमवीर की बहन संतोष और अन्य परिजनों ने सभी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने निक्की को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य सदस्यों का उपचार जारी रहा।
परिवार में पसरा मातम
इस घटना के बाद स्थानीय सभासद प्रमोद पाल ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि समय पर सही उपचार मिलता तो निक्की की जान बचाई जा सकती थी। इस संबंध में शहर कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और मामले की जांच शुरू की है। बाल रोग विशेषज्ञ कार्तिक अरोरा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती अन्य परिजनों की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। इस घटना ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया है।
Also Read
22 Nov 2024 03:37 PM
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें