मुजफ्फरनगर में मीरापुर उपचुनाव के दौरान ककरोली गांव में दो समूहों के बीच विवाद हो गया। जब पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया, तो अचानक भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी...
मुजफ्फरनगर में मतदान के बीच तनाव : दो पक्षों के बीच हुई झड़प, शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी किया पथराव
Nov 20, 2024 13:39
Nov 20, 2024 13:39
वोट डालने से रोकने का आरोप
ककरोली में बस स्टैंड के पास एक घटना में पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। इससे पहले, किसान इंटर कॉलेज में मतदान करने पहुंचे कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि उनके पास आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज होने के बावजूद उन्हें वोट डालने से रोक दिया गया। इससे आक्रोशित लोग बस स्टैंड पर इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे और इसके बाद उनका गुस्सा बढ़ गया।
एसएसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा
पुलिस और भीड़ की झड़प के बाद एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी ने सभी हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है। फिलहाल, स्थिति सामान्य हो चुकी है और शांति व्यवस्था बनाए रखी जा रही है। मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, "मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरौली के पास दो पक्षों में छोटी सी झड़प हुई है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटा दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चल रहा है।"
#WATCH मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, "मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरौली के पास दो पक्षों में छोटी सी झड़प हुई है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटा दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान… pic.twitter.com/6em1eBk6jS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
सपा सांसद से लगाया यह आरोप
सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मतदाताओं को वोट डालने से रोका। उन्होंने खासकर तुल्हैड़ी, ककरौली, जौली, और कैथोड़ा जैसे क्षेत्रों का नाम लिया, जहां मतदाताओं को वोट देने से रोका गया था। उनके विधायक पुत्र पंकज मलिक ने भी ककरौली की घटना को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। वहीं, रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने पूर्व सांसद कादिर राणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कादिर राणा ने फर्जी मतदान कराने की कोशिश की है। आरोप है कि बाहरी लोगों को मीरापुर क्षेत्र में ठहराया गया है, जिनके जरिए फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। मिथलेश पाल ने चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी से इस मामले में शिकायत भी की है।
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा के ककरौली मे पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है।
— Harendra Malik (@HarendraMalikMP) November 20, 2024
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP @ceoup @DmMuzaffarnagar