Muzaffarnagar News : शुक्रताल में मेला शुरू, कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों लोग लगाएंगे गंगा में डुबकी

शुक्रताल में मेला शुरू, कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों लोग लगाएंगे गंगा में डुबकी
UPT | निरीक्षण करते अधिकारी।

Nov 12, 2024 19:35

मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले गंगा स्नान मेले में एक लाख से अधिक लोग शामिल होकर गंगा में डुबकी लगाएंगे। उद्घाटन से....

Nov 12, 2024 19:35

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले गंगा स्नान मेले में एक लाख से अधिक लोग शामिल होकर गंगा में डुबकी लगाएंगे। उद्घाटन से पहले अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मेला स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



13 से 16 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का आयोजन
शुक्रताल में 13 से 16 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत सहित प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर शुक्रताल वह स्थान है जहां महर्षि शुकदेव ने पांच हजार साल पहले महाराज परीक्षित को पवित्र श्रीमद्भावगवत पुराण सुनाया था। शुक्रताल के समीप ही अक्षय वट वृक्ष स्थित है, जिसके नीचे बैठकर महर्षि शुकदेव भागवत कथा सुनाया करते थे।

ये भी पढ़ें : तिगरी मेला 2024 : हवन-पूजन व गंगा दुग्धाभिषेक में श्रद्धालुओं व अतिथियों ने लिया हिस्सा, हर तरफ दिखी आस्था

शुक्रताल के ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में दूर-दूर से लोग आते हैं। मुख्य स्नान से पहले एक समय ऐसा आता है कि शुक्रताल मेला क्षेत्र में तंबुओं का एक नया शहर से बस जाता है। श्रद्धालु वितरित होने वाले खिचड़ी का प्रसाद पाकर अपने आपको धन्य महसूस करते हैं। मेले में भैंसा बुग्गी, कबड्‌डी, बच्चों के बहुत से खेल प्रमुख आकर्षण रहेंगे।

ये भी पढ़ें : अजय राय ने योगी सरकार पर लगाया आरोप : कहा- छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, उपचुनाव के कारण परीक्षा की तारीख जारी...
 

Also Read

अधीक्षण अभियंता बोले-बिजली बिल न मिले तो घर में आग लगा दो, PVVNL एमडी ने कर दिया निलंबित

13 Nov 2024 09:07 PM

सहारनपुर Saharanpur News : अधीक्षण अभियंता बोले-बिजली बिल न मिले तो घर में आग लगा दो, PVVNL एमडी ने कर दिया निलंबित

अधीक्षण अभियंता धीरज जयसवाल ने आनलाइन वीसी में कहा कि अगर बंद मकानों से बिल नहीं वसूला जा रहा तो घर में आग लगा दो। अधीक्षण अभियंता का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद पीवीवीएनएल प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने तुरंत एक्शन लेते हुए अधीक्षण अभियंता धीरज जयसवाल को... और पढ़ें