साइबर अपराधियों ने 925 करोड़ के फर्जी जीएसटी बिल काट दिए। अपराधियों ने देश में अलग-अलग 48 फर्जी कंपनियां बनाकर घटना को अंजाम दिया है। जिससे सरकार...
Muzaffarnagar News : सरकार को चूना लगाने वाले सात गिरफ्तार, इतने करोड़ के काटे फर्जी जीएसटी बिल
Sep 24, 2024 23:37
Sep 24, 2024 23:37
8 मोबाइल और 20 सिम बरामद
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बुढ़ाना, रतनपुरी पुलिस की मदद से साइबर थाना पुलिस ने रतनपुरी के गांव भनवाड़ा के रहने वाले तसलीम व जुनेद , पश्चिमी पछाला कृष्णापुरी बुढ़ाना निवासी सेठी, गीतापुरी भूड़ निवासी आस मोहम्मद, मंडी दक्षिणी बस स्टैंड के पीछे बुढ़ाना निवासी आसिफ, पुरानी टंकी के पास बुढ़ाना निवासी मोइन व भगत सिनेमा के पास बुढ़ाना निवासी अजीम को गिरफ्तार किया है। इनसे लगभग एक हजार करोड़ के फर्जी जीएसटी बिल के आदान प्रदान के स्क्रीनशॉट, 02 पेन कार्ड, 03 कॉपियां, 08 मोबाइल व 20 सिम बरामद हुए।
साइबर थाने में मुकदमा दर्ज
आरोपियों ने देशभर के अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले लोगों के नाम से फर्जी कपंनी बनाकर फर्जी जीएसटी व ई-वे बिल काटे हैं। पकड़े गए आरोपियों में से अजीम कंप्यूटर साइंस से बीटेक है। वह तकनीकी काम करता है। तसलीम सरगना है। एसपी देहात आदित्य बंसल की निगरानी में जांच कराई गई थी। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Also Read
22 Nov 2024 03:37 PM
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र स्थित ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बवाल मच गया। जब एक पूर्व छात्र को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया, तो पीटीआई और छात्र के बीच झड़प हो गई... और पढ़ें