प्रेमिका के साथ मिले इंस्पेक्टर पवन नागर : गुस्साई पत्नी ने घरवालों संग बोला धावा, मामले में कई लोगों पर बड़ी कार्रवाई

गुस्साई पत्नी ने घरवालों संग बोला धावा, मामले में कई लोगों पर बड़ी कार्रवाई
UPT | प्रेमिका के साथ मिले इंस्पेक्टर पवन नागर

Aug 04, 2024 21:57

मुजफ्फरनगर पुलिस इंस्पेक्टर पवन नागर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक पवन नागर आगरा थाना प्रभारी शैली राणा से मिलने उनके सरकारी आवास पर गए थे...

Aug 04, 2024 21:57

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर पुलिस इंस्पेक्टर पवन नागर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक पवन नागर आगरा में तैनात थाना प्रभारी शैली राणा से मिलने उनके सरकारी आवास पर गए थे। शनिवार की शाम लगभग 4 बजे पवन की पत्नी भी पीछे-पीछे पहुंच गई। दोनों को एक साथ देखकर पत्नी ने घरवालों के साथ मिलकर दोनों पर धावा बोल दिया। पुलिसकर्मी तमाशबीन बने वीडियो बनाते रहे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंस्पेक्टर शैली राणा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं  इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई है।

इंस्पेक्टर की पत्नी ने खोले राज
पूछताछ के दौरान एक महिला ने पुलिस को सूचित किया कि उसका नाम गीता नागर है। उसने बताया कि उसने महिला इंस्पेक्टर के घर से अपने पति पवन नागर को पकड़ा है। पवन नागर मुजफ्फरनगर में तैनात थे, लेकिन अब उनका तबादला विजिलेंस में हो चुका है और वे पिछले एक महीने से मेडिकल अवकाश पर थे। वह घर से यह कहकर निकले थे कि वे तबादला रोकने के प्रयास में जा रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से परिवार से संपर्क नहीं किया था।



गीता को ऐसे हुआ शक
गीता नागर को संदेह था कि उनके पति आगरा में महिला इंस्पेक्टर के घर पर हो सकते हैं। इसलिए उन्होंने अपने भाई ज्वाला नागर, भाभी सोनिया नागर और बेटे अधिराज नागर के साथ आगरा पहुंचीं और सीधे महिला इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंच गईं। वहाँ उन्होंने देखा कि पति की गाड़ी बाहर खड़ी थी। उन्होंने महिला इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए। रिपोर्ट्स के अनुसार, गीता नागर के साथ दो पुरुष भी थे, जो बाद में मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो भी मौजूद है। इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति की पहले नोएडा में तैनाती थी, जहां उनकी जान-पहचान इंस्पेक्टर शैली राणा से हो गई थी। पत्नी ने यह भी कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि उनके पति की मंशा क्या है।

कई पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई
डीसीपी सिटी ने जांच में पाया कि इस थाने के आठ पुलिसकर्मी वीडियो बनाने के दोषी थे। इस आधार पर पुलिस कमिश्नर आगरा ने डीसीपी सिटी की रिपोर्ट के बाद महिला थाने के हेड कांस्टेबल हरिकेश, विशाल और कांस्टेबल रेखा को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा दारोगा सुनील लांबा, देवेंद्र, सिपाही अंकित, PRV पर तैनात सिपाही गिरीश और चालक राजेंद्र को भी लाइन हाजिर किया गया है। इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी गीता नागर समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से तीन को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड ने इंस्पेक्टर शैली राणा को भी सस्पेंड कर दिया।

Also Read

ईओ के सामान जब्त करने के आदेश पर भड़के दुकानदार, वापस लौटी टीम

15 Jan 2025 07:00 PM

मुजफ्फरनगर अतिक्रमण हटाने पर व्यापारियों का विरोध : ईओ के सामान जब्त करने के आदेश पर भड़के दुकानदार, वापस लौटी टीम

मुजफ्फरनगर में बुधवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसका व्यापारियों ने तीव्र विरोध किया। शिव चौक स्थित गोल मार्केट में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह... और पढ़ें