कांवड़ यात्रा के दौरान बसों के रास्ते रहेंगे डायवर्ट : हरिद्वार-ऋषिकेश जाने के नए रूट तैयार, भारी वाहनों पर भी सख्ती

हरिद्वार-ऋषिकेश जाने के नए रूट तैयार, भारी वाहनों पर भी सख्ती
UPT | कांवड़ यात्रा के दौरान बसों के रास्ते रहेंगे डायवर्ट

Jul 11, 2024 02:02

कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन निगम ने एक व्यापक रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। इस योजना के अंतर्गत हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाली बसों के लिए छह वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

Jul 11, 2024 02:02

Short Highlights
  • कांवड़ यात्रा के दौरान बसों के रूट डायवर्ट
  • हरिद्वार-ऋषिकेश जाने के नए रूट तैयार
  • भारी वाहनों पर भी रहेगी सख्ती
Muzaffarnagar News : कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन निगम ने एक व्यापक रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। इस योजना के अंतर्गत हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाली बसों के लिए छह वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। मुजफ्फरनगर से हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए भोपा-मोरना, जानसठ-बिजनौर और रोहाना-देवबंद होते हुए विभिन्न मार्ग तय किए गए हैं। इसके अलावा, मुजफ्फरनगर से दिल्ली, मेरठ, पुरकाजी, सिसौली, आगरा और देहरादून के लिए भी वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का आग्रह
विशेष व्यवस्था के तहत, 22 जुलाई से हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली-हरिद्वार हाईवे को बसों के लिए बंद कर दिया जाएगा। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने इस व्यवस्था की पुष्टि की है। मुजफ्फरनगर डिपो के एआरएम प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि रूट डायवर्जन प्लान की पूरी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी जाएगी। यह योजना कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है। परिवहन निगम और स्थानीय प्रशासन यात्रियों से इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और प्रशासन के साथ सहयोग करने का आग्रह कर रहे हैं।

ये बनाए गए बसों के नए रूट

मुजफ्फरनगर से हरिद्वार -ऋषिकेश के लिए:
  • भोपा-मोरना, भोकरहेडी-लक्सर-हरिद्वार
  • भोपा-बेलडा-बसेडा-हरिनगर-लक्सर-हरिद्वार-ऋषिकेश
  • जानसठ-बिजनौर-चंदक-भागूवाला-हरिद्वार-ऋषिकेश
  • जानसठ-बिजनौर-नजीबाबाद-भागूवाला-हरिद्वार-ऋषिकेश
  • रोहाना-देवबंद-लखनौता-मंगलौर-लंढोरा-लक्सर-हरिद्वार-ऋषिकेश
  • रोहाना-देवबंद-लखनौता-झबरेडा-इकबालपुर-रुडकी-हरिद्वार-ऋषिकेश
मुजफ्फरनगर से मेरठ-दिल्ली
  • जानसठ-मवाना-मेरठ-दिल्ली
  • जानसठ-मवाना-मेरठ-हापुड़-पिलखुवा-दिल्ली
मुजफ्फरनगर से पुरकाजी
  • भोपा-बेलडा-बसेड़ा-बरला-पुरकाजी
  • भोपा-बेलडा-बसेड़ा-खाईखेड़ी-तुगलकपुर-पुरकाजी
मुजफ्फरनगर से सिसौली
  • रोहाना-चरथावल-जसोई-धौलरा-सिसौली
मुजफ्फरनगर से आगरा
  • जानसठ-मवाना-मेरठ-आगरा
मुजफ्फरनगर से देहरादून
  • रोहाना-देवबंद-लखनौता-झबरेड़ा-इकबालपुर-रुड़की-देहरादून

Also Read

संजीव बालियान की चेतावनी के बाद बड़ा एक्शन, एआईएमआईएम के नेता समेत 19 आरोपी गिरफ्तार

23 Oct 2024 02:33 PM

सहारनपुर मुजफ्फरनगर बवाल : संजीव बालियान की चेतावनी के बाद बड़ा एक्शन, एआईएमआईएम के नेता समेत 19 आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में हुए हिंसक बवाल के मामले में पुलिस ने संजीव बालियान की चेतावनी के 24 घंटे के भीतर कड़ा एक्शन लिया है... और पढ़ें