Delhi
ऑथर

Muzaffarnagar News : जहरीली हुई हवा, घर से बेवजह बाहर न निकलने की सलाह

 जहरीली हुई हवा, घर से बेवजह बाहर न निकलने की सलाह
uttar pradesh times | weather Muzaffarnafar

Dec 23, 2023 16:04

मुजफ्फरनगर की हवा जहरीली हो गईै है। शाम होते ही प्रदूषण की चादर शहर को अपने आगोश में ले ले रहा है। दिन के 10 बजे के बाद जाकर कहीं सूरज दिखता है।

Dec 23, 2023 16:04

मुजफ्फरनगर : गुड़ की बदौलत अपनी मिठास के लिए मशहूर मुजफ्फरनगर की आबोहवा में कड़वा घुलने लगी है। ठंड बढ़ने के साथ यहां कोहरा घना होता जा रहा है और हवा जहरीली। मौसम विभाग के अनुसार, मुजफ्फरनगर का प्रदूषण गुणांक शनिवार को 306 तक पहुंच गया है। शाम होते ही कोहरा शहर को अपने आगोश में ले ले रहा है, जबकि दिन के 10 बजे के बाद कहीं सूरज दिखता है। दिनभर हल्की गुनगुनी धूप रहती है। सूरज में तपिश न के बराबर है। 

बर्फीली हवा का असर
मौसम केंद्र के अनुसार, मौसम में आ रहे परिवर्तन का कारण पहाड़ी इलाके में चल रही बर्फीली हवा है। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में हुए मौसम के परिवर्तन से मुजफ्फरनगर जनपद भी अछूता नहीं है। साथ ही मुजफ्फरनगर में वायू प्रदूषण फिर से कहर बरपा रहा है। जनपद की हवाओं में जहरीले धुएं की मात्रा लगातार बढ़ रही है। 

स्वास्थ्य समस्याएं भी हो रही हैं
जहरीली हवा का असर लोगों की सेहत पर देखा जा रहा है। वायू प्रदूषण में जले कण और खतरनाक जहरीले तत्व शरीर में पहुंच कर फेफड़े पर असर डाल रहे हैं। लोगों को सांस की समस्या हो रही है। अस्पतालों में ऐसे मरीजों की समस्या बढ़ रही है। 

सावधान रहने की सलाह दी चिकित्सकों ने
शनिवार को वायु प्रदूषण पैमाने पर दर्ज आंकड़ों में वायु प्रदूषण गुणांक 306 तक पहुंच गया है। चिकित्सकों का कहना है कि सांस रोगियों के साथ अन्य रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए यह घातक हो सकता है। इसलिए सतर्कता आवश्यक है। बूढ़े-बच्चे घर से न निकले। इसके साथ बीमार लोग भी खुले में न रहे। मॉर्निग वॉक पर न जाने की सलाह भी चिकित्सकों ने दी है। इस महीने के 22 दिनों में से 10 दिन वायु की गुणवत्ता अत्यधिक खराब और सात दिन खराब की श्रेणी में रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सबसे ठंडे इलाकों में से एक है मुजफ्फरनगर। यहां न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस के बीच तो अधिकतम तापमान 19-20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
 

Also Read

किसानों ने कहा-साहब हम जिंदा हैं! गन्ना समिति चुनाव की वोटर लिस्ट में जिंदा किसानों को दिखाया गया मृत

20 Sep 2024 12:48 AM

शामली Shamli News : किसानों ने कहा-साहब हम जिंदा हैं! गन्ना समिति चुनाव की वोटर लिस्ट में जिंदा किसानों को दिखाया गया मृत

शामली जिले में गन्ना समिति के डेलीगेट चुनाव को लेकर किसानों के बीच भारी हंगामा हो गया। गन्ना समिति के चुनावों में शामली क्षेत्र के 50 से अधिक किसानों को मतदाता सूची में मृत दर्शाते हुए उनके नाम काट दिए गए। और पढ़ें