रोमांच से भरा होगा सफर : पीएम मोदी देंगे एलिवेटेड रोड की सौगात, 28 जनवरी से फर्राटा भर सकेंगे वाहन

पीएम मोदी देंगे एलिवेटेड रोड की सौगात, 28 जनवरी से फर्राटा भर सकेंगे वाहन
UPT | एलिवेटेड रोड

Jan 13, 2025 17:34

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर एक नई पहल शुरू होगी। यह एक्सप्रेस-वे न केवल दो प्रमुख शहरों को जोड़ेगा, बल्कि यात्रियों के लिए एक बेहतर  अनुभव भी प्रदान करेगा...

Jan 13, 2025 17:34

Saharanpur News : पीएम मोदी देश को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। 28 जनवरी को इस योजना को समर्पित करेंगे। एलिवेटेड रोड सफर को बेहद ही सुहावना बनाने वाली साबित होगी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर एक नई पहल शुरू होगी। यह एक्सप्रेस-वे न केवल दो प्रमुख शहरों को जोड़ेगा, बल्कि यात्रियों के लिए एक बेहतर  अनुभव भी प्रदान करेगा।

आखिरी और अहम सहारनपुर है
इस परियोजना का सबसे आकर्षक हिस्सा है 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड, जो शिवालिक वन प्रभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व के मध्य से गुजरता है। यह एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव गलियारा है, जो सहारनपुर के गणेशपुर से देहरादून के आशारोडी तक 575 पिलरों पर निर्मित है।

इस लिए है खास
इसकी विशेषता यह है कि जहाँ ऊपर वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकेंगे, वहीं नीचे वन्यजीवों के लिए प्राकृतिक आवाजाही सुनिश्चित की गई है। इसमें एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत कैमरे और इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम की स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है।



सफल रहा ट्रायल
परियोजना की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। अक्टूबर में एक सप्ताह का सफल ट्रायल रन भी किया जा चुका है। इस एलिवेटेड रोड के खुलने से गणेशपुर से आशारोडी तक का सफर, जो पहले एक घंटे में पूरा होता था, अब मात्र 15 मिनट में तय किया जा सकेगा।पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एलिवेटेड रोड पर 800 विशेष नॉन-स्कैटरिंग लाइटें लगाई जा रही हैं। भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों की तरफ से विशेष रूप से डिजाइन की गई ये लाइटें केवल सड़क को रोशन करेंगी, जिससे नीचे के जंगली क्षेत्र अप्रभावित रहेंगे। इसके साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए साउंड बैरियर भी लगाए गए हैं।

Also Read

छटपटाती रही सांसें, नहीं आई एंबुलेंस, दिल दहला देगी ये वारदात

14 Jan 2025 01:50 PM

सहारनपुर लाचार सिस्टम के आगे परिवार ने तोड़ा दम : छटपटाती रही सांसें, नहीं आई एंबुलेंस, दिल दहला देगी ये वारदात

सिस्टम की खराब हालत के चलते एक दिव्यांग दंपती और तीन मासूम बच्चों की जान चली गई। जहां एक मां अपने तीन मासूम बच्चों की जान के लिए चीखते-चिल्लाते अपनी जान गंवा बैठी... और पढ़ें