रेलवे ने कोहरे के चलते तीन महीने तक 16 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें 2 मार्च 2025 तक रद्द रहेंगी। नई दिल्ली-जालंधर सिटी सुपर एक्सप्रेस अब अंबाला तक ही चलेगी...
सहारनपुर में कोहरे के कारण 16 ट्रेनें रद्द : 1 दिसंबर से फरवरी तक रहेंगी बंद, परेशानी से बचने के लिए देखें लिस्ट
Dec 01, 2024 22:33
Dec 01, 2024 22:33
रेलवे विभाग ने जारी किए निर्देश
रेलवे एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कोहरे का मौसम मानता है, जब सर्दी के कारण लोको पायलट को विशेष सतर्कता के साथ ट्रेनों का संचालन करना होता है। इस दौरान रेलवे विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं। बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी। वहीं, 4 दिसंबर से 2 मार्च तक जालंधर सिटी-नई दिल्ली सुपर एक्सप्रेस केवल अंबाला तक चलाई जाएगी।
इनमें हुआ है बदलाव
ट्रेन संख्या 15904-03 चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 1 मार्च तक नहीं चलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 12317-18 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 25 फरवरी तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को रद्द रहेगी। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 12357-58 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, जो कोलकाता से मंगलवार को और अमृतसर से सोमवार व गुरुवार को चलती थी, 7 दिसंबर से 24 फरवरी तक रविवार और मंगलवार को नहीं चलेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद..
ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम कब से कब तक
14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 2 मार्च 2025 तक
14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक
14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक
14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक
14605 ऋषिकेश-जम्मूतवी योग नगरी एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक
14606 जम्मूतवी-ऋषिकेश योग नगरी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक
14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक
14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक
15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक
15904 चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 4 दिसंबर से दो मार्च तक
12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 23 फरवरी
12318 अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक
12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक
12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 9 दिसंबर से 24 फरवरी तक
18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 26 फरवरी तक
18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक
यात्रियों को हो सकती है परेशानी
सर्दियों में कोहरे के कारण ट्रेनों का समय अक्सर प्रभावित होता है, जिससे लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर नहीं चल पातीं। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने दिसंबर 2024, जनवरी और फरवरी 2025 में कोहरे की आशंका के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।
तीन महीने तक सहारनपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेन बंद
तीन महीने तक सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। इनमें जनसेवा एक्सप्रेस, अकाल तख्त एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस, टाटानगर एक्सप्रेस, ऋषिकेश एक्सप्रेस, डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस, लालकुआं एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें पटरियों पर नहीं दौड़ेंगी।
Also Read
3 Dec 2024 07:06 PM
सहारनपुर के देवबंद में ख्वाजा ख्वाजगान सुलतान-उल-हिंद हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की दरगाह को "शिव मंदिर" बताए जाने पर जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने इसे भारत के दिल पर हमला करने जैसा करार दिया... और पढ़ें