उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नगर निगम ने बाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। पुलिस की मौजूदगी में तिब्बत मार्केट, लोहानी सराय और नेहरू मार्केट जैसे प्रमुख बाजारों से अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया जाएगा। नगर निगम का यह कदम शहर में अतिक्रमण पर अंकुश लगाने और सड़कें साफ करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
यूपी के इस जिले में चलेगा बुलडोजर : बाजारों से हटाया जायेगा अतिक्रमण, नगर निगम ने खोला मोर्चा
Jan 20, 2025 14:51
Jan 20, 2025 14:51
- बाजारों में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
- अनाउंसमेंट करारकर दी गई चेतावनी
- कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में भी रोष
नगर निगम ने दी चेतावनी
नगर निगम द्वारा एक हफ्ते से बाजारों में अतिक्रमण करने वालों को अनाउंसमेंट कराकर चेतावनी दी जा रही है। ताकि वह बाजारों में स्थायी अतिक्रमण को खुद हटा लें, लेकिन उसका कोई प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा हैं। उनकी तरफ से लगातार शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे है, लेकिन विरोध के आगे अभियान फीका पड़ जाता है।
दुकानदार कर रहें विरोध
उधर दुकानदारों का कहना है कि हमारे रोजगार को जो छीनेगा। उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बहुत सालों से वह बाजारों में दुकान लगाते आ रहे है। निगम की इस कार्रवाई का दुकानदार लगातार विरोध कर रहे है। उधर, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि दो-तीन दिन के अंदर पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके लिए योजना बनाई जा रही है।
दो-तीन दिन के भीतर होगी कार्रवाई
अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि बाजारों से अतिक्रण हटाया जाना है। दो-तीन दिन के अंदर पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई होगी। अनाउंसमेंट कराकर दुकानदारों से कहा गया है कि वह अतिक्रमण को खुद हटा लें। अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ध्वस्त किया जाएगा।
Also Read
21 Jan 2025 09:44 AM
पश्चिमी यूपी में वर्ष 2010 में कग्गा गैंग की दहशत थी। गैंग के सदस्य रंगदारी से लेकर अन्य वारदातों को अंजाम देते थे। खास तौर से भट्ठा व्यापारियों में कग्गा गैंग की दहशत थी। और पढ़ें