दीपावली पर घर जाना आसान : यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम, रोडवेज ने बढ़ाए फेरे

 यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम, रोडवेज ने बढ़ाए फेरे
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Oct 30, 2024 13:44

दिवाली के अवसर पर घर लौट रहे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने सभी प्रमुख मार्गों पर रोडवेज बसों के अतिरिक्त फेरे शुरू कर दिए हैं।

Oct 30, 2024 13:44

Saharanpur News : दिवाली के अवसर पर घर लौट रहे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने सभी प्रमुख मार्गों पर रोडवेज बसों के अतिरिक्त फेरे शुरू कर दिए हैं। ये विशेष बस सेवाएं 10 नवंबर तक दिन-रात चलेंगी। इसके लिए कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी दिल्ली, देहरादून और अन्य बस स्टैंड्स पर लगाई गई है और उन्हें उनके कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।

यहां बढ़ाए गए अतिरक्त फेरे
शहर के लोग जो अन्य राज्यों और जिलों में कार्यरत हैं त्योहार अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए घर लौट रहे हैं। ट्रेनों में सीटें पूरी तरह बुक हैं इसलिए लोग अब बस सेवाओं पर अधिक निर्भर हो रहे हैं। दिल्ली-कौशांबी, सहारनपुर-हरिद्वार, सहारनपुर-देहरादून, बिजनौर-मुरादाबाद और सहारनपुर-आगरा जैसे मार्गों पर अतिरिक्त फेरे बढ़ाए गए हैं।


इतनी मिलेगी प्रोत्साहन राशि
संविदा चालकों और परिचालकों को 13 दिन कार्य करने पर 5200 रुपये जबकि 12 दिन पर 4200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी तरह कार्यशाला कर्मियों को 13 दिन काम करने पर 2100 रुपये और 12 दिन काम करने पर 1800 रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Also Read

लाखों की नकदी और जेवर ले गए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

30 Oct 2024 02:07 PM

सहारनपुर सभासद के घर चोरों का धावा : लाखों की नकदी और जेवर ले गए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

सहारनपुर के सभासद के घर में  चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सभासद आशीष कुमार के घर में रात के समय परिवार के सदस्य सो रहे थे। और पढ़ें