चलती ट्रेन में लूट का मामला : हरियाणा से चढ़े थे बदमाश, यात्रियों को किया घायल, सहारनपुर में इलाज...

हरियाणा से चढ़े थे बदमाश, यात्रियों को किया घायल, सहारनपुर में इलाज...
UPT | यात्रियों को किया घायल

Nov 14, 2024 16:26

हरियाणा और यूपी के बीच चलने वाली एक ट्रेन में बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में चढ़कर छह यात्रियों से नकदी और मोबाइल लूट लिए...

Nov 14, 2024 16:26

Saharanpur News : हरियाणा और यूपी के बीच चलने वाली एक ट्रेन में बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में चढ़कर छह यात्रियों से नकदी और मोबाइल लूट लिए। जब यात्रियों ने विरोध किया, तो बदमाशों ने चार यात्रियों को चाकू मारकर घायल कर दिया और महिलाओं से भी मारपीट की। यह घटना जगाधरी स्टेशन से ट्रेन के चलने के बाद हुई, जब बदमाशों ने ट्रेन के अंदर घुसकर लूट की। शोर मचाने पर बदमाश ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। यह पूरी घटना 25 मिनट तक ट्रेन के अंदर चली। लूट की वारदात के बाद यात्री दहशत में आ गए। पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है।

हरियाणा के जगाधरी से चढ़ें बदमाश
अमृतसर-पूर्णिया जनसेवा एक्सप्रेस (14618) में बुधवार दोपहर 12:15 बजे जगाधरी स्टेशन से चार बदमाश सवार हुए। जगाधरी-सहारनपुर के बीच हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों को लूटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने सबसे पहले मधेपुरा के विवेक, दिलखुश, नेपाली और दीवाना कुमार से नकदी व मोबाइल छीना। विरोध करने पर दो महिलाओं से मारपीट कर उनकी चेन और सामान लूट लिया। 



यात्रियों पर चाकू से किया हमला
यात्रियों के विरोध पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। अन्य यात्रियों के शोर मचाने पर बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर भाग गए। चारों पीड़ित मजदूरी करते थे और व्यास से बरौनी जा रहे थे। घटना से जीआरपी और आरपीएफ में हड़कंप मच गया।

सहारनपुर में करवाया घायलों का इलाज
सहारनपुर पहुंचने के बाद, घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल में ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद, जीआरपी (गृह रेलवे पुलिस) ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया और जांच शुरू की। फिलहाल, जीआरपी जगाधरी रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। जीआरपी के उच्चाधिकारियों ने इस लूटपाट की वारदात का संज्ञान लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक जीआरपी को इस संबंध में कोई सफलता नहीं मिली है।

पिछले कुछ महीनों में ट्रेनों में आपराधिक वारदातों में वृद्धि देखने को मिली है, जिससे यात्रियों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।

1. 23 सितंबर को लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में लूटपाट :
लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में महिला यात्रियों से बदमाशों ने सोने की चैन और आभूषण लूटकर फरार हो गए थे। यह घटना बरेली-रामपुर के बीच नगरिया रेलवे स्टेशन के पास हुई, जब ट्रेन सिग्नल न मिलने की वजह से रुकी थी। इस दौरान बदमाशों ने ट्रेन में चढ़कर महिला यात्रियों से आभूषण और सोने की चेन लूट ली। इस मामले की रिपोर्ट सहारनपुर जीआरपी में दर्ज की गई है।

2. अमृतसर-हावड़ा मेल में पथराव :
अमृतसर-हावड़ा मेल में सरसावा और अंबाला के बीच एक रेलवे स्टेशन पर पथराव किया गया। इस पथराव में कई लोग घायल हुए। जांच में यह सामने आया कि पथराव लूटपाट के इरादे से किया गया था। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, क्योंकि ट्रेनों में लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

3. हावड़ा-अमृतसर मेल ट्रेन में अपहरण की कोशिश :
हावड़ा-अमृतसर मेल ट्रेन में धामपुर और सहारनपुर के बीच एक दो साल की बच्ची, नायरा, का अपहरण किया गया था। यह अपहरण दो बुर्काधारी महिलाओं ने किया था। महिलाएं सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर बच्ची को उतारकर फरार हो गई थीं। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया।

Also Read

चार बार डंसा, सपेरे को भी नहीं छोड़ा, गांव में मची खलबली

15 Nov 2024 12:21 AM

सहारनपुर सहारनपुर में युवक के पीछे पड़ी नागिन : चार बार डंसा, सपेरे को भी नहीं छोड़ा, गांव में मची खलबली

सहारनपुर जिले के बड़गांव क्षेत्र के चिराऊ गांव में एक नागिन ने सभी को हैरान कर दिया है। गांव के निवासी गौरव पुत्र चरण सिंह के पीछे पिछले पांच दिनों से एक नागिन पड़ी हुई है। और पढ़ें