सहारनपुर में अराजक तत्वों ने दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। यह घटना अस्पताल पुल और खानआलमपुरा रेलवे यार्ड के बीच हुई थी। पथराव के कारण सी-2 कोच का शीशा टूट गया...
सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव : देहरादून जा रही थी ट्रेन, कुछ युवकों ने किया हमला, मुकदमा दर्ज
Nov 21, 2024 18:28
Nov 21, 2024 18:28
सहारनपुर में 25 मिनट रुकती है ट्रेन
थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, खान आलमपुरा आरपीएफ चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि ट्रेन नंबर 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर में सुबह 9:50 बजे पहुंचती है और 10:15 बजे रवाना होती है। इंजन बदलने के कारण ट्रेन यहां 25 मिनट तक रुकती है। इसी दौरान अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया, जिससे सी-2 कोच का शीशा टूट गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
सी-2 कोच का शीशा टूटा
17 नवंबर को सहारनपुर से शताब्दी एक्सप्रेस पांच से सात मिनट पहले ही रवाना हुई थी। ट्रेन अस्पताल पुल और खानआलमपुरा यार्ड के बीच पहुंचने के दौरान, सी-2 कोच की सीट नंबर 18-19 की खिड़की पर कुछ युवकों ने पत्थर फेंक दिए। पत्थरबाजी के कारण इस कोच में बैठे यात्री सहम गए और सी-2 कोच का शीशा भी टूट गया। सीट नंबर 13 और 14 पर बैठे यात्री जितेंद्र ने घटना के बारे में ट्रेन में कार्यरत आरपीएफ स्कॉर्ट को सूचना दी, जिसके बाद पत्थरबाजी की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सहारनपुर से खानआलमपुरा यार्ड, मुरादाबाद रेल लाइन तक और हिंडन नदी पुल के आसपास दबिश दी, लेकिन किसी संदिग्ध का पता नहीं चल सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read
21 Nov 2024 07:13 PM
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान में विभिन्न गांवों से मिलने वाले आंकड़े दिलचस्प रहे। जहां ठाकुर समुदाय के अधिक प्रतिनिधित्व वाले जीवनपुरी गांव में 91.92 प्रतिशत मतदान हुआ... और पढ़ें