Saharanpur News : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में दो सगे भाई समेत तीन की मौत, एक घायल

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में दो सगे भाई समेत तीन की मौत, एक घायल
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 01, 2024 00:20

सहारनपुर में सड़क हादसे में दो सगे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जनपद के थाना नकुड़ क्षेत्र में खेड़ा अफगान-फंदपुरी के बीच तेज रफ्तार...

Dec 01, 2024 00:20

Saharanpur News : सहारनपुर में सड़क हादसे में दो सगे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जनपद के थाना नकुड़ क्षेत्र में खेड़ा अफगान-फंदपुरी के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई, जिसे अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शनिवार करीब साढ़े चार बजे हुआ। गंगोह के मोहल्ला अलीपुरा का रहने वाला शोएब, एहसान मोटर साइकिल पर सहारनपुर से अपने घर की तरफ लौट रहे थे। उनके साथ दो साल की आयत एवं उसकी मां भी बाइक पर बैठी थी। खेड़ा अफगान-फंदपुरी के बीच मच्छरहेड़ी गांव के पास पीछे से ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें : Prayagraj News : यात्रियों को साफ सुथरे स्वच्छ कम्बल और चादर प्रदान करना ही रेलवे की प्राथमिकता

घटनास्थल पर ही तीन की मौत
टक्कर लगने पर बाइक पर सवार चारों बीच सड़क पर जा गिरे। इसमें शोएब, एहसान और आयत की मौत हो गई, जबकि आयत की मां को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वहां पुलिस भी आ गई। भीड़ को देखकर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : आईसीसी सेंटर का हो रहा अपग्रेडेशन, 1650 नए सीसीटीवी कैमरे और एआई कंपोनेंट की मदद से होगी निगरानी 
 

Also Read

मुजफ्फरनगर में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

10 Dec 2024 08:58 PM

मुजफ्फरनगर Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

पुलिस ने घटनास्थल से एक जर्मन मेड 9 एमएम पिस्टल और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि अजय उर्फ अजयवीर एक कुख्यात अपराधी था। और पढ़ें