आनंद हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा : शराब पार्टी में गाली देने के बदले किया मर्डर, पुलिस की पकड़ में आया हत्यारोपी

शराब पार्टी में गाली देने के बदले किया मर्डर, पुलिस की पकड़ में आया हत्यारोपी
UPT | Symbolic Image

Nov 26, 2024 21:39

खड़लाना गांव में हुए तीन दिन पहले आनंद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आनंद का कत्ल उसके दोस्त ने किया था।

Nov 26, 2024 21:39

Saharanpur News :  खड़लाना गांव में हुए तीन दिन पहले आनंद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आनंद का कत्ल उसके दोस्त ने किया था। दोनों दोस्तों में शराब पीने के दौरान कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने आनंद के सिर पर ईंट से वार किए और फिर कुएं में धक्का दे दिया। पुलिस ने आगे बताया कि दोनों दोस्तों ने इससे पहले साथ में कभी शराब नहीं पी थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज
सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आनंद का शव 22 नवंबर को खड़लाना में ट्यूबवेल पर नग्न अवस्था में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई थी। परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को पुलिस ने हत्यारोपी अंकुर उर्फ रासू को गिरफ्तार कर लिया। वह डुभर किशनपुर का निवासी है और रादौर गांव से गोगा म्हाड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया।

इस तरह उतारा था मौत के घाट 
हत्यारोपी अंकुर ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि आनंद को अपने साथ खेत पर ले गया था, जहां दोनों ने शराब और खाने का सामान खरीदा। इसके बाद दोनों ने शराब पी, जिससे आनंद को ज्यादा नशा हो गया और वह गाली देने लगा। अंकुर ने बताया कि उसने आनंद को कई बार गाली देने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद अंकुर ने आनंद को और अधिक शराब पिलाई। इसके बाद ट्यूबवेल पर ले जाकर ईंट से सिर पर वार किए और कुएं में धक्का दे दिया। पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि इससे पहले दोनों ने कभी शराब नहीं पी थी।

Also Read

ऑडी ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, चपेट में आई बाइक, दो की मौत

9 Dec 2024 09:26 PM

सहारनपुर सहारनपुर में सड़क हादसा : ऑडी ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, चपेट में आई बाइक, दो की मौत

सहारनपुर के सरसावा में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ऑडी कार ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राली नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रही दो बाइकों से जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। और पढ़ें