शामली की डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा द्वारा टैक्स और सरकार के खिलाफ उठाए गए सवालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर आधारित एक मीम शेयर किया था।
एक बार फिर सुर्खियों में आई शामली की डीएसपी : एक्स पर पीएम-गृहमंत्री को लेकर की विवादित टिप्पणी, ट्रोलिंग के बाद डिलीट की पोस्ट
Dec 20, 2024 14:45
Dec 20, 2024 14:45
क्या था विवाद?
डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा द्वारा टैक्स और सरकार के खिलाफ उठाए गए सवालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर आधारित एक मीम शेयर किया था। इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं और इसे अनुशासनहीनता का उदाहरण बताया गया। कई लोगों ने यह सवाल उठाया कि एक अधिकारी जो कि वर्दी में है सरकार के खिलाफ इस तरह की पोस्ट कैसे शेयर कर सकता है।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
पोस्ट के बाद डीएसपी को सोशल मीडिया पर तीखी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कई यूज़र्स ने डीएसपी की इस पोस्ट को लेकर आलोचना की और इसे सरकारी अधिकारियों के लिए अनुशासनहीनता करार दिया। भारतीय जनता पार्टी के नोएडा महानगर सोशल मीडिया हेड शिवांश श्रीजी ने भी इस पोस्ट पर अपनी आपत्ति जताते हुए एक्स पर शिकायत की। इसके बाद डीएसपी को अपनी पोस्ट को डिलीट करना पड़ा।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन : राजनीतिक जगत में शोक की लहर, पढ़िए कैसा रहा पॉलिटिकल करियर
डीएसपी का विवादों से पुराना नाता
डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर को "लेडी सिंघम" के नाम से भी जानी जाती है। वह पहले भी अपनी सोशल मीडिया रील्स और कार्यों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। इससे पहले श्रेष्ठा ठाकुर अपने निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में आ चुकी थीं। उन्होंने अपने पूर्व पति रोहित राज पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि रोहित ने IRS अफसर बनने का झांसा देकर एक मेट्रीमोनियल साइट पर उनसे शादी की थी, लेकिन बाद में यह खुलासा हुआ कि वह IRS अफसर नहीं बल्कि उनके नाम से लोगों से वसूली कर रहा था। इस धोखाधड़ी के बाद उन्होंने रोहित से तलाक ले लिया था।