संगठन को और मजबूत करने व आंदोलन को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में अधीक्षण अभियंता अमित कुमार को कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बनाया गया। वहीं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात संतोष प्रसाद को पूर्वांचल का संगठन का महासचिव बनाया गया।
DVVNL-PuVVNL : आरक्षित अभियंता पूर्वांचल व दक्षिणांचल में करेंगे विशाल महासम्मेलन, आंदोलन को धार देने की रणनीति तैयार
Dec 20, 2024 19:59
Dec 20, 2024 19:59
दिन में काम और रात में अभियान को देंगे धार
बैठक में तय किया गया कि पूर्वांचल व दक्षिणांचल में बहुत जल्द ही एक विशाल सम्मेलन किया जाएगा। इसके बाद जन आंदोलन के रूप में अपनी लड़ाई को जन-जन के बीच में ले जाने के लिए सभी सदस्य पदाधिकारी शाम 6 बजे से अपना अभियान शुरू करेंगे। इसके तहत सभी लोग दिन भर रोज की तरह काम करेंगे और रात में अभियान को गति प्रदान की जाएगी। इस तरह आंदोलन को हर जगह धार दी जाएगी।
दलित अभियंताओं की पूर्वांचल-दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में तैनाती साजिश का हिस्सा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश भर से जुड़े पदाधिकारियों को पीपीपी मॉडल के तहत निजीकरण के नुकसानों की जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि सबसे बड़ा नुकसान दलित व पिछड़ा वर्ग का होगा, क्योंकि पहले ही उनकी पदोन्नति में आरक्षण छीना जा चुका है अब उनके आरक्षण पर कुठाराघात की तैयारी है। उन्होंने कहा कि सबसे चिंताजनक बात यह है कि पूरे पूर्वांचल में 66 प्रतिशत दलित अभियंताओं को चुन-चुन कर पहले तैनात किया गया और अब इसका निजीकरण किया जा रहा है। इसी तरह की स्थिति दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की भी है। यहां भी दलित अभियंताओं को साजिश के तहत तैनात करने के बाद अब उनके आरक्षण को छीनने की तैयारी है।
सीएम योगी से जांच की मांग
एसोसिएशन ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए मुख्यमंत्री से मामले की जांच की मांग की। पदाधिकारियों ने कहा कि निजीकरण के छह महीने पहले जिस प्रकार से दलित अभियंताओं को निजीकरण की प्रक्रिया में शामिल बिजली कंपनियों में जानबूझकर भेजा गया, वह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान केंद्रीय महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपी केन, अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार, संगठन सचिव बिंदा प्रसाद, दक्षिणांचल एसोसिएशन अध्यक्ष लोकेश कुमार और पूर्वांचल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने भी आंदोलन को आगे बढ़ने पर अपनी सहमति देते हुए जल्द ही बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने का भरोसा दिलाया।
आंदोलन को मजबूती के लिए बनाए गए नए पदाधिकारी
इस दौरान संगठन को और मजबूत करने व आंदोलन को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में अधीक्षण अभियंता अमित कुमार को कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बनाया गया। वहीं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात संतोष प्रसाद को पूर्वांचल का संगठन का महासचिव बनाया गया। इसी तरह सुशील कुमार वर्मा को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन (UPPTCL) का संगठन अध्यक्ष बनाया गया।
Also Read
20 Dec 2024 09:56 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई 2024 से लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। और पढ़ें