शामली में फिरौती मांगने का मामला : बेटी की शादी के लिए पिता ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेटी की शादी के लिए पिता ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Jan 18, 2025 13:43

शामली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति अपनी बेटियों की शादी के लिए  बदमाश बन गया। बदमाश ने व्यापारी से 50 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर कार की मांग की थी...

Jan 18, 2025 13:43

Shamli News : शामली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति अपनी बेटियों की शादी के लिए  बदमाश बन गया। बदमाश ने व्यापारी से 50 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर कार की मांग की थी और यदि उसकी डिमांड पूरी नहीं की जाती तो उसने जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

व्यापारी से 50 लाख की फिरौती की मांग
यह घटना शामली जिले के कांधला कस्बे के व्यापारी आबिदा सैफी की है जिनकी हार्डवेयर की दुकान है। करीब दस दिन पहले बदमाशों ने व्यापारी को फोन करके 50 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर कार की मांग की थी। डिमांड पूरी न होने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिससे व्यापारी और उसका परिवार दहशत में आ गया था। इसके बाद व्यापारी ने कांधला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया।



गिरफ्तार अपराधियों का खुलासा
कांधला पुलिस और एसपी रामसेवक गौतम के निर्देशन में एसओजी व सर्विलांस टीम ने इस मामले का सफल अनावरण किया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से भारी मात्रा में अवैध हथियार और घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में कांधला के युसूफ, जहूर और मेरठ के लिसाड़ी गेट के जुबेद शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जहूर की दो बेटियों की शादी 19 जनवरी को होनी थी और उसे पैसे की आवश्यकता थी। इसी कारण उसने व्यापारी से फिरौती की मांग की थी। इस मामले में एक और आरोपी सिकंदर निवासी लोनी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। 

Also Read