'टांग में गोली मारकर गोकशी में जेल भेज दूंगा' : युवक को धमकाते हुए पुलिसवाले का वीडियो वायरल, SP ने लिया एक्शन

युवक को धमकाते हुए पुलिसवाले का वीडियो वायरल, SP ने लिया एक्शन
UPT | युवक को धमकाते हुए पुलिसवाले का वीडियो वायरल

Dec 07, 2024 15:32

यूपी पुलिस एनकाउंटरों को लेकर काफी चर्चा में रहती है। पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। ताजा मामला शामली से सामने आया...

Dec 07, 2024 15:32

Shamli News : यूपी पुलिस एनकाउंटरों को लेकर काफी चर्चा में रहती है। पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। ताजा मामला शामली से सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैराना कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी हमले के आरोपी को टांग में गोली मारकर गोकशी में जेल भेजने की धमकी दे रहा है। हालांकि उत्तर प्रदेश टाइम्स वीडियो की पुष्टी नहीं करता है। मामले के बाद एसपी ने इस मुख्य आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश सीओ को दिए गए हैं। 

एसपी ने किया लाइन हाजिर
गुरुवार की देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो पुलिसकर्मी और कुछ लोग नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कैराना कोतवाली पर तैनात मुख्य आरक्षी मनीष कुमार, युवक से गाली-गलौज करते हुए कह रहे हैं, "मेरा पारा हाई हो रहा है, नाम बता दें।" इसके बाद वह आरोपी से कहते हैं, "टांग में गोली मारकर गोकशी में जेल भेज दूंगा।" यह वायरल वीडियो कांधला रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के कार्यालय का है और पीड़ित का नाम आफताब है। पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मी हमले के आरोपी को पकड़ने के लिए गए थे। हालांकि, वायरल वीडियो पर एसपी ने संज्ञान लिया है और मुख्य आरक्षी मनीष कुमार को भद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है।



इस मामले में पकड़ने गई थी पुलिस
बता दें कि गांव जहानपुरा निवासी मुशाहिद ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि 20 नवंबर की रात साढ़े दस बजे वह छड़ियान मेला देखने गया था, तभी उसे लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया गया। मुशाहिद ने आफताब उर्फ ताबु कुरैशी निवासी गुली छड़ियान और फिरोज निवासी गुलशन नगर को नामजद किया था, जबकि दो अन्य अज्ञात हमलावर बताए गए थे। पुलिस ने इस घटना को लेकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जानकारों के अनुसार, इन धाराओं में सात साल की सजा का प्रावधान नहीं है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को 41ए का नोटिस तामील कराया। वायरल वीडियो को 22 नवंबर का बताया जा रहा है, जो इस मामले से जुड़ा हुआ है।

एसपी का बयान
एसपी रामसेवक गौतम ने कहा कि मेले में दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में मुख्य आरक्षी मनीष कुमार नामित अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए गए थे। वायरल वीडियो में मुख्य आरक्षी द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के बाद, एसपी ने मनीष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।

Also Read

निगम कर्मचारी पहुंचा बिल लेकर, फिर हुआ ये बड़ा खुलासा

12 Dec 2024 01:30 AM

सहारनपुर सहारनपुर में कब्रिस्तान पर लगा एक लाख का टैक्स : निगम कर्मचारी पहुंचा बिल लेकर, फिर हुआ ये बड़ा खुलासा

सहारनपुर में नगर निगम की ओर से संपत्तियों पर किए गए सर्वे के दौरान एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। नगर निगम ने मानकमऊ स्थित कब्रिस्तान पर एक लाख रुपये का टैक्स लगा दिया। और पढ़ें