Saharanpur : 450 मतदान केंद्र, 375 संवदेनशील इलाके चिह्नित, भ्रामक प्रचार करने वाले 1300 अकाउंट बंद

450 मतदान केंद्र, 375 संवदेनशील इलाके चिह्नित, भ्रामक प्रचार करने वाले 1300 अकाउंट बंद
UPT | सहारनपुर में मतदान से पहले सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा

Apr 18, 2024 16:18

मतदान शांतिपूर्वक कराने के लिए 40 कंपनी अर्धसैनिक बल, आठ कंपनी पीएसी, 310 इंस्पेक्टर, 1260 सब इंस्पेक्टर, 10 हजार कांस्टेबल, तीन हजार से अधिक होमगार्ड तैनात रहेंगे। इसके अलावा सहारनपुर के संवदेनशील इलाकों में 36 ड्रोन कैमरों...

Apr 18, 2024 16:18

Short Highlights
  • कल शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में डाले जाएंगे वोट
  • सहारनपुर में 40 कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात
  • संवेदनशील इलाकों में 36 ड्रोन कैमरों से नजर
Saharanpur News : कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल शुक्रवार को वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना और बिजनौर जिलों में मतदान होना है। सहारनपुर में मतदान को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। सहारनपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को खूब कड़ा कर दिया है। कल शुक्रवार को चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए जाएंगे।

40 कंपनी अर्धसैनिक बल, आठ कंपनी पीएसी
सहारनपुर लोकसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्वक कराने के लिए 40 कंपनी अर्धसैनिक बल, आठ कंपनी पीएसी, 310 इंस्पेक्टर, 1260 सब इंस्पेक्टर, 10 हजार कांस्टेबल, तीन हजार से अधिक होमगार्ड तैनात रहेंगे। इसके अलावा सहारनपुर के संवदेनशील इलाकों में 36 ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। सहारनपुर में कल 19 अप्रैल को मतदान होगा। प्रेक्षक संकेत एस भोंडवे ने बैठक में सुरक्षा व्यवस्था और मतदान केंद्रों को लेकर समीक्षा की। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चंद्र ने बताया पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवान मतदान केंद्रों पर सुबह से पहुंचना शुरू हो गए हैं। 

450 मतदान केंद्र, 375 संवदेनशील इलाके चिह्नित
एसएसपी डॉ.विपिन ताडा ने कहा कि मतदान के दौरान शरारती तत्वों पर विशेष नजर रहेगी। ऐसे शरारती तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक अपराधियों पर कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने बताया कि 450 संवेदनशील मतदान केंद्र और 375 इलाके चिन्हित किए हैं। सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों और इलाकों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी।

भ्रामक प्रचार करने वालों केस दर्ज करने निर्देश
एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वाले करीब 1300 एकाउंट बंद करा दिए हैं। सोशल मीडिया सेल ने 200 से अधिक लोगों को चिन्हित किया है। इनके खिलाफ एसएसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इनमें कई एकाउंट ऐसे थे, जो फर्जी बनाए थे। फर्जी अकाउंट बनाने वालों की पहचान हो रही है। इन पर मतदान के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
 

Also Read

तीन पेंड्रोल क्लिप निकालकर ट्रैक पर रखे, जांच में जुटा रेलवे

15 Nov 2024 04:21 PM

सहारनपुर सहारनपुर में रेल हादसा टला : तीन पेंड्रोल क्लिप निकालकर ट्रैक पर रखे, जांच में जुटा रेलवे

सहारनपुर में ट्रेन पलटने की साजिश का मामला सामने आया है। गुरुवार रात रेलवे सुरक्षा एजेंसी की टीम को चेकिंग के दौरान शाहजहांपुर रेलवे फाटक के पास ट्रैक की पेंड्रल क्लिप निकली हुई मिलीं... और पढ़ें